25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी

किसानों की फसल की सुरक्षा व अपराधियों पर नकेल कसने को हो रही कार्रवाई कहलगांव से लेकर बिहपुर के दियारा क्षेत्र में कर्ठ थाने की पुलिस ने चलाया अभियान कहलगांव : भागलपुर के इंस्पेक्टर (विधि व्यवस्था) विजय कुमार के नेतृत्व में 30 से भी अधिक सशस्त्र जवानों ने ने गुरुवार को सबौर से कहलगांव के […]

किसानों की फसल की सुरक्षा व अपराधियों पर नकेल कसने को हो रही कार्रवाई

कहलगांव से लेकर बिहपुर के दियारा क्षेत्र में कर्ठ थाने की पुलिस ने चलाया अभियान
कहलगांव : भागलपुर के इंस्पेक्टर (विधि व्यवस्था) विजय कुमार के नेतृत्व में 30 से भी अधिक सशस्त्र जवानों ने ने गुरुवार को सबौर से कहलगांव के बीच लगभग 27 किमी गंगा दियारा में कांबिंग ऑपरेशन चलाया.
लकड़वा दियारा, चौरासी दियारा, आमपुर दियारा, गंगारामपुर दियारा, कुसरहिया दियारा, दोकठिया दियारा, इंगलिश दियारा, शंकरपुर दियारा, पुरानी अठगामा दियारा, उत्तरहिया दियारा, पन्नुचक दियारा, मिर्जापुर दियारा, शाहपुर दियारा, मुरकटिया दियारा में अपराधियों के संभावित ठिकानों की तलाशी ली. अभियान मे गोराडीह, घोघा, सनोखर, लोदीपुर, सबौर के थाना व सहायक थाना के 10 पुलिस पदाधिकारी के अलावा जवान शामिल थे.
पीरपैंती. प्रखंड के एकचारी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में कहलगांव के डीएसपी रामानंद कौशल के निर्देश पर विभिन्न थाना की पुलिस ने गुरुवार को कांबिंग ऑपरेशन चलाया. रानी दियारा एवं टपुआ क्षेत्र में अपराधियों के छिपने के स्थान पर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को इस अभियान में न तो कोई अपराधी और न कोई अवैध हथियार ही हाथ लगा लेकिन दियारा क्षेत्र के किसानों में पुलिस की विश्वसनीयता कायम हुई है.
ऑपरेशन का नेतृत्व कहलगांव अंचल पुलिस निरीक्षक निसार अहमद कर रहे थे. उनके साथ पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एकचारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार, बुद्धुचक थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के साथ-साथ एनटीपीसी थाना तथा ईशीपुर थाना के कनीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल और सैप के जवान साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें