19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द दूर होंगी अल्पसंख्यकों की समस्याएं : कहकशां

सन्हौला : सन्हौला प्रखंड परिसर स्थित सिल्क प्रशिक्षण भवन में वुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकारी की बहुक्षेत्रीय विकाश योजना के तहत ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद कहकंशा परवीन, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी इकरार आलम के अलावा कई पदाधिकारी भी शामिल हुए. राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि भागलपुर जिला […]

सन्हौला : सन्हौला प्रखंड परिसर स्थित सिल्क प्रशिक्षण भवन में वुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकारी की बहुक्षेत्रीय विकाश योजना के तहत ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद कहकंशा परवीन, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी इकरार आलम के अलावा कई पदाधिकारी भी शामिल हुए.

राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि भागलपुर जिला में सन्हौला और जगदीशपुर को अल्पसंख्यक क्षेत्र घोषित किया गया है. योजना को धरातल पर उतारने के लिए आम जनता से अपील है कि वे पदाधिकारियों के साथ सहयोग करें. इससे अल्पसंख्यकों की समस्याएं जल्द दूर होंगी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यक कई क्षेत्रों में पिछड़े हैं. अगर इनका विकास होगा, तो देश का भी विकास होगा.
सन्हौला के पंचायत समिति सदस्य नरेश यादव, जिला पार्षद संजीत सुमन ने कहा कि सन्हौला प्रखंड में अल्पसंख्यकों के कई गांव मूलभूत समस्याओं से वंचित हैं. इस कारण लोगों को गांव से बाहर पलायन करना पड़ रहा है. अरार पंचायत के मुखिया ने कहा कि एेसे कार्यक्रम का वर्षों से इंतजार था. यूको बैंक सन्हौला के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि पांच हजार की आवादी पर बैंक खोलने का प्रावधान है.
यदि हमें जगह दी जाये, तो बैंक की शाखा खोली जायेगी और जरूरतमंदो को ऋण भी मुहैया कराया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता और बीडब्लयूओ सुभाष चंद्र राजकुमार ने किया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज मंडल ने की. बैठक में शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर सिंह, सीडीपीओ मीना कुमारी, सांसद प्रवक्ता राकेश कुमार ओझा, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय मंडल, खुर्शीद खुरानी, गुलाम रब्बानी, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें