तस्कर को पकड़ने के लिए मजबूत हो सूचना तंत्र- डीएम ने नयी उत्पाद नीति को लेकर पदाधिकारियों के साथ की चर्चा वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि शराब तस्कर को पकड़ने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाये, जिससे तस्करों की धरपकड़ में मदद मिलेगी. उन्होंने नदी से शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए बोट मॉनीटरिंग का निर्देश दिया. वह बुधवार को अपने वेश्म में नयी उत्पाद नीति व पूर्ण शराबबंदी मामले में बैठक कर रहे थे. समीक्षा में बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में 18 और सुलतानगंज क्षेत्र में तीन जगह पर विदेशी शराब की दुकान होगी. इसके लिए स्थल चयन का खाका पेश किया गया. इससे पूर्व जिले में 151 जगहों पर शराब की बिक्री का स्थल निर्धारित था, जिसमें 108 जगहों पर बिक्री हो रही थी. उन्होंने शराब तस्करी पर नकेल डालने के लिए झारखंड बार्डर पर छापेमारी करने,.बैरिकेडिंग के आधार पर वाहनों की जांच, पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दें. उन्होंने उत्पाद विभाग को शराब तस्करी की दिशा में बड़े स्तर की कार्रवाई करने के लिए कहा, जिससे अन्य तस्करों में हड़कंप मच जाये. मौके पर मद्द निषेध के प्रभारी पदाधिकारी एसडीसी अमलेंदु कुमार, उत्पाद उपायुक्त विजय शंकर दुबे आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
तस्कर को पकड़ने के लिए मजबूत हो सूचना तंत्र
तस्कर को पकड़ने के लिए मजबूत हो सूचना तंत्र- डीएम ने नयी उत्पाद नीति को लेकर पदाधिकारियों के साथ की चर्चा वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि शराब तस्कर को पकड़ने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाये, जिससे तस्करों की धरपकड़ में मदद मिलेगी. उन्होंने नदी से शराब तस्करी पर नकेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement