कोसी नदी पर पुल बन कर तैयार, संपर्क पथ के लिए नहीं हुआ भूमि अधिग्रहण
Advertisement
भूमि अधिग्रहण के पेच में फंसा पुल
कोसी नदी पर पुल बन कर तैयार, संपर्क पथ के लिए नहीं हुआ भूमि अधिग्रहण रह-रह कर काम ठप कर रहे हैं भू मालिक भवनपुरा की ओर से अगर सिर्फ मिट्टी भराई हो जाये, तो पैदल यात्रियों के लिए खुल जायेगा पुल चोरहर की ओर से जोड़ दिया गया है पुल को खरीक : खरीक […]
रह-रह कर काम ठप कर रहे हैं भू मालिक
भवनपुरा की ओर से अगर सिर्फ मिट्टी भराई हो जाये, तो पैदल यात्रियों के लिए खुल जायेगा पुल
चोरहर की ओर से जोड़ दिया गया है पुल को
खरीक : खरीक के भवनपुरा पंचायत व आसपास के इलाके के किसानों के सपनों का पुल कहा जाने वाला कोसी नदी पर बन रहे चोरहर भवनपुरा पुल के चालू होने में भूमि अधिग्रहण का पेंच फंस गया है. पुल पूरी तरह से बन कर तैयार है. चोरहर की ओर से पुल को कच्ची सड़क से जोड़ दिया गया है,
लेकिन भवनपुरा की ओर से यह अब तक खुला है. इस कारण स्थानीय लोग इस पुल का फायदा नहीं ले पा रहे हैं. इन दिनों पुल के संपर्क पथ निर्माण में भूमि अधिग्रहण का पेंच फंसा है. चोरहर की ओर से करीब आठ भू मालिक व भवनपुरा की ओर से लगभग एक दर्जन से अधिक भू मालिकों ने निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि उन लोगों को प्रशासनिक स्तर से कोई सूचना नहीं दी गयी है. किसी तरह की भूमि अर्जन की प्रक्रिया नहीं की गयी है.
ऐसी स्थिति में बिना मुआवजा के वे लोग कैसे अपनी जमीन दे दें. भू मालिक सुबोध चौरसिया, बाले मोदी, नरेश पंडित, राजेश पंडित, सुदीन साह, पलकधारी मोदी, कृष्ण कुमार बनर्जी आदि ने कहा कि उन लोगों को उनकी जमीन मुफ्त में लेने की योजना बनायी जा रही है, जो कि होने नहीं दिया जायेगा. बिना मुआवजे के वह लोग अपनी जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य किसी भी सूरत में नहीं करने देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement