12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु नहीं जाम सेतु कहिए

भागलपुर: भागलपुर को कोसी, नेपाल सहित उत्तर पूर्व राज्यों को जोड़नेवाला विक्रमशिला सेतु इन दिनों जाम का पर्याय बन गया है. पुल जहां दूरी को कम करता है वहीं इस पुल की वजह से दूरी बढ़ गयी है. सफर किलोमीटर नहीं घंटों में तय हो रहा है. रोज लगनेवाला जाम इसकी नियति बन गयी है. […]

भागलपुर: भागलपुर को कोसी, नेपाल सहित उत्तर पूर्व राज्यों को जोड़नेवाला विक्रमशिला सेतु इन दिनों जाम का पर्याय बन गया है. पुल जहां दूरी को कम करता है वहीं इस पुल की वजह से दूरी बढ़ गयी है.

सफर किलोमीटर नहीं घंटों में तय हो रहा है. रोज लगनेवाला जाम इसकी नियति बन गयी है. प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ बातों की बाजीगरी का खेल कर रहे हैं. पुल पर हमेशा जाम रहने से भागलपुर का बाजार प्रभावित हो गया है. यहां तक कि नवगछिया के तरफ से आनेवाले मरीजों को भी अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विक्रमशलिा सेतु पार करने में लोगों का हाड़ कांप जाता है.विक्रमशिला सेतु बनने के बाद भागलपुर के तरक्की का द्वार खुल गया था. कोसी के साथ-साथ, नेपाल और पूवरेत्तर राज्यों में जाना आसान हो गया था. सबसे अधिक लाभ नवगछिया अनुमंडल के लोगों को हुआ था. अब यही पुल जी का जंजाल बन गया है.

रोजाना लगने वाले जाम से अब लोग इस पुल होकर गुजरने में कतराने लगे हैं. पिछले एक-डेढ़ माह से इस पुल पर जबरदस्त जाम लग रहा है. साढ़े चार किलोमीटर लंबे पुल को पार करने में चार से पांच घंटे लग रहा है. कभी कभी तो इससे भी अधिक. प्रशासन मोकामा पुल बड़ी गाड़ियों के लिए बंद हो जाने का कारण बता कर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ लेते हैं.भागलपुर शहर की सड़कें सहित भागलपुर से नवगछिया को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. भागलपुर से नवगछिया जाने के पहले लोग दस बार सोचते हैं. छोटे वाहन और ऑटो वाले नवगछिया जाना नहीं चाहते. हमेशा लगनेवाले जाम को पुलिस भी रूटीन का जाम मान चुपचाप देखते रहती है. सोमवार को नवगछिया में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सिर्फ इसलिए ले जाया गया क्योंकि पुल जाम था. जाम की वजह से प्रशासनिक अधिकारी भी नवगछिया जाने से कतराते हैं. इसके चलते योजनाओं की समीक्षा नहीं हो पा रही है. उधर के अधिकारी भी बैठकों में नहीं पहुंच पाते हैं.

जाम ने रोक दी है नवगछिया की रफ्तार
नवगछिया. विक्रमशिला सेतु और सेतु पथ की नियति बनी जाम ने नवगछिया की रफ्तार को पूरी तरह से रोक दी है. विक्रमशिला सेतु और पथ पर मरम्मत कार्य शुरू रहने, वाहनों की अत्यधिक आवाजाही होने के कारण उत्पन्न हुई जाम की समस्या ने यहां के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भागलपुर में रह कर नवगछिया के सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाली कर्मी भी इन दिनों देर से आ रहे हैं.

बिना बराती के पहुंचा दुल्हा
लगन के मौसम में अक्सर जाम लगे रहने के कारण इसका असर इस पार से उस पार जाने वाले दुल्हे और बारातियों पर भी पड़ा है. रविवार की रात को नवगछिया के एक लड़के की शादी भागलपुर के होटल में होने वाली थी. बराती के साथ दुल्हा घर से करीब छह बजे निकला लेकिन जह्नवी चौके पास आकर ही जाम में फंस गया. रात के बारह बजे तक दुल्हे और बराती आधा पुल भी पार नहीं क र सके. इसके बाद कुछ लोगों ने निर्णय लिया कि सिर्फ दुल्हे को ही मोटरसाइकिल से भेजा जाय और शादी संपन्न कराया जाय.

तात्कालिक रूप से नदी मार्ग चालू करने की मांग
बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जब तक सेतु और सेतु पथ वन वे है और जब तक जाम की समस्या का निदान नहीं निकाल लिया जाता है तब तक नदी मार्ग को चालू करना उचित रहेगा. उन्होंने कहा कि खास कर रोगियों, यात्रियों और जरूरत मंद लोगों को इससे फायदा मिलेगा. वे आसानी से जिला मुख्यालय और जिला अस्पताल तक पहुंच पायेंगे.

ये हो सकते हैं निदान

पुल पर हर एक घंटे लिए सख्ती से वन वे यातायात व्यवस्था लागू किया जाये

पुल के बीच-बीच में निगरानी के लिए पुलिस की तैनाती हो

लेन तोड़नेवाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाये

नवगछिया की ओर से छोटे वाहन जिन्हें शहर के दक्षिणी हिस्से में जाना हो उसे जीछो, सरमसपुर होते मिरजान की तरफ भेजा जाये

नवगछिया की ओर से आनेवाले बड़े, वाहन जिन्हें बांका की तरह जाना हो उसे घोघा, सन्हौला होते जगदीशपुर भेजा जाये

पुल पर अस्थायी डिवाइडर की व्यवस्था की जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें