मकर संक्रांति को लेकर सजा बाजार फोटो नंबर :-बाजार में चूड़ा, तिल, मूढ़ी, गुड़, तिलवा, तिलकुट की बिक्री तिगुनी बढ़ी- दुग्ध उत्पादक केंद्र में दूध की आवक हुई आधी-बाजार में 180 सेे 300 रुपये किलो तक बिक रहे तिलकुटसंवाददाता, भागलपुर बाजार में चूड़ा, तिल, मूढ़ी, गुड़, तिलवा, तिलकुट की बिक्री तिगुनी बढ़ गयी है. दुग्ध उत्पादक केंद्र में दूध की आवक घट कर आधी हो गयी है और दूध के भाव 10 से 15 रुपये प्रति किलो भाव बढ़ गये हैं. मकर संक्रांति की तैयारी के साथ बाजार में रौनक दिखने लगी है.सोंधी खुशबू बिखेर रहा है तिल के व्यंजनतिलकुट दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि पहले से मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की बिक्री तिगुनी बढ़ गयी है. यहां पर खोवा व मावा वाले तिलकुट भी उपलब्ध है. अभी तिलकुट 180 से 300 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. वहीं तिलवा व गुड़ कारोबारी का कहना है कि बाजार में थोक तिलवा बेचने वाले आठ से 10 कारोबारी हैं. अभी 40 से 50 किलो रोजाना तिलवा बिक रहा है. मकर संक्रांति आने तक यहीं एक कारोबारी पांच क्विंटल तक तिलवा बेच लेते हैं. एक किलो तिलवा का दाम 65 से 70 रुपये हैं. वहीं गुड़ 30 से 40 रुपये किलो, सूखा गुड़ 50 से 60 , मिठाई गुड़ 50 रुपये किलो बिक रहे हैं. बाजार में बढ़ी मालभोग व कतरनी चूड़ा की महक चूड़ा व चावल व्यवसायी चंदन विश्वास ने बताया कि कतरनी चूड़ा की बिक्री दोगुनी हो गयी है. पहले रोजाना 20 से 30 हजार रुपये का कारोबार होता था, अभी 50 से 70 हजार रुपये का कारोबार हो रहा है. कतरनी व मालभोग चूड़ा के दाम में 5 से 10 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. यह 60 रुपये किलो बिक रहा है. वैसे सोनम 40 व संभा चूड़ा 35 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं मोटा चूड़ा 23 से 24 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं. दूध विक्रेता पांडव यादव बताते हैं कि पहले स्टेशन परिसर स्थित दुग्ध उत्पादक केंद्र में जितना दूध आता था, उससे आवक आधी हो गयी है. सामान्य दिन में 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला दूध अभी 45 से 50 रुपये किलो में बिक रहे हैं.
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति को लेकर सजा बाजार
मकर संक्रांति को लेकर सजा बाजार फोटो नंबर :-बाजार में चूड़ा, तिल, मूढ़ी, गुड़, तिलवा, तिलकुट की बिक्री तिगुनी बढ़ी- दुग्ध उत्पादक केंद्र में दूध की आवक हुई आधी-बाजार में 180 सेे 300 रुपये किलो तक बिक रहे तिलकुटसंवाददाता, भागलपुर बाजार में चूड़ा, तिल, मूढ़ी, गुड़, तिलवा, तिलकुट की बिक्री तिगुनी बढ़ गयी है. दुग्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement