निगम के कंबल पर गरमायी राजनीति – संवेदक ने कहा, कंबल की जांच करा लें, तब निगम करे भुगतान- कंबल मामले को लेकर जल्द होगी पार्षदों की बैठकसंवाददाता, भागलपुरगरीब और असहायों के बीच वितरण करनेे के लिए निगम द्वारा खरीदे गये कंबल पर राजनीति गरमाने लगी है. कोई कंबल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं और मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं, तो कोई इसकी गुणवत्ता सही बताते हुए गरीबों के बीच वितरित कर रहे हैं. ऐसे भी पार्षद हैं, जो कंबल वितरण से पहले जांच हो जाने का इंतजार कर रहे हैं. नगर विधायक अजीत शर्मा का कहना है कि कंबल मामले में किसी भी परिस्थिति में जनता के पैसे बरबाद नहीं होने देंगे. दूसरी ओर मेयर का कहना था कि विधायक अजीत शर्मा गलत आरोप लगा रहे है. कंबल खरीद का निर्णय क्रय समिति की बैठक में लिया गया था.जितने पार्षद, उतने बोलइस मामले में वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू राय ने बताया कि अगर बाजार के कंबल के रेट से निगम में क्रय किये गये कंबल का रेट अधिक होगा, तो मामला मुख्यमंत्री तक जायेगा. मामले की जांच भी होगी. विधायक पूरे शहर के हैं. नगर निगम के बारे में भी वह कह सकते हैं. वह शहर के किसी भी विभाग की योजना की जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि निगम में जो कंबल बांटा जा रहा है वह एक किलो चार सौ ग्राम का है. पार्षद रंजन सिंह ने यह कहा कि मामले की जांच होने तक वह कंबल का वितरण अपने वार्ड में नहीं करेंगे. कई पार्षद ने कंबल को सही बताया. कुछ पार्षद तो बयान देने से बच रहे हैं. वे मेयर व विधायक में से किसी को भी नाराज नहीं करना चाह रहे. कंबल के मामाले में कंबल की जांच करने और विधायक के बयान को सही ठहराने वाले संजय कुमार सिन्हा रविवार को वार्ड 21 के आर्य समाज मंदिर परिसर में गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया. पार्षद सह क्रय समिति के सदस्य पंकज कुमार, गोपाल चौधरी व फिरोजा यासमीन ने कहा कि कंबल की गुणवत्ता सही है. हम अपने वार्ड में कंबल बाट रहे हैं. …………………………………..होगी बैठकवार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी ने कहा कि कंबल की गुणवत्ता सही नहीं हैं, लेकिन बांटना मजबूरी है. जल्द ही पार्षदों की एक बैठक होगी और तय होगा कि कंबल की खरीद में मानक क्या है. ………………………………………………..सेेंपल और कम रेट के आधार पर ही क्रय का मिला था आॅर्डर राजद जिला अध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ यादव ने बताया कि उनकी कंपनी को कंबल खरीदने का ठेका मिला है. क्रय समिति द्वारा ही उन्हें कंबल देने का आॅर्डर व सैंपल मिला. कंबल की गुणवत्ता पूरी तरह ठीक होने के बाद ही ऑर्डर मिला. कंबल की जांच करा कर ही भुगतान कराया जाये. …………………………………..जनता के पैसे को दुरुपयोग नहीं होने देंगे : अजीत शर्माकंबल मामले में रविवार को भी नगर विधायक अजीत शर्मा का तेवर तल्ख रहा. उन्होंने बताया कि कंबल मामले में जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने देंगे. निर्णायक लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक नगर निगम में परदर्शिता नहीं आ जाती है. जल्द ही विधानसभा के अध्यक्ष से लेकर सरकार तक से बात करेंगे. महालेखाकार से भी बात की जायेगी. मामले की जांच कराने कहा जायेगा. नगर निगम स्वतंत्र इकाई नहीं है. सरकार का नगर निगम को पैसा आता है. इस कारण उन्हें पारदर्शिता लानी होगी. मेयर को पार्षद चुनते हैं. मगर, 51 वार्ड के जनता ने हमें विधायक बनाया है. कांग्रेस राज्य सरकार में शामिल है. मेयर को जवाब देना होगा. हिसाब-किताब लेने का अधिकार जनता से लेकर विधायक तक को है. इस बात का भी शिकायत की जायेगी कि नगर निगम सरकार के कंट्रोल में नहीं है.
BREAKING NEWS
निगम के कंबल पर गरमायी राजनीति
निगम के कंबल पर गरमायी राजनीति – संवेदक ने कहा, कंबल की जांच करा लें, तब निगम करे भुगतान- कंबल मामले को लेकर जल्द होगी पार्षदों की बैठकसंवाददाता, भागलपुरगरीब और असहायों के बीच वितरण करनेे के लिए निगम द्वारा खरीदे गये कंबल पर राजनीति गरमाने लगी है. कोई कंबल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement