प्लेटफॉर्म छह : बदमाशों की थोड़ी-बहुत पिटाई होनी चाहिए, चलायें डंडा- करें गश्त, वैगन लाइट से हो सर्च संवाददाता, भागलपुर प्लेटफॉर्म छह पर बदमाशों की गतिविधि होने की मिली शिकायत पर डीआरएम ने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिया कि गश्त लगायें और वैगन लाइट से सर्च किया करेa. बदमाशों को डंडा से पिटे. बदमाशों की थोड़ी-बहुत पिटाई से कोई बात नहीं होगी. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने डीआरएम को चहारदीवारी के उस पार मिट्टी जमा होने के बात कही. इस पर डीआरएम ने आइओडब्ल्यू अधिकारी को चहारदीवारी के उस पर हर माह जेसीबी लगा कर मिट्टी हटाने का निर्देश दिया. हो बाबू… तीरथ करै लऽ पैसा दऽ सैलून से डीआरएम के उतरते ही एक वृद्ध महिला डीआरएम के सामने पहुंची. डीआरएम ने पूछा कि क्या परेशानी है. इस पर वृद्ध महिला ने बताया कि बाबू तीरथ करै लऽ जाना छै. एकरो खातिर पैसा चाहियो. डीआरएम ने स्थानीय रेलवे अधिकारी से कहा कि इसे देख लीजिए. वृद्ध महिला ने अपना नाम जातो देवी औश्र शाहकुंड निवासी बताया.
प्लेटफॉर्म छह : बदमाशों की थोड़ी-बहुत पिटाई होनी चाहिए, चलायें डंडा
प्लेटफॉर्म छह : बदमाशों की थोड़ी-बहुत पिटाई होनी चाहिए, चलायें डंडा- करें गश्त, वैगन लाइट से हो सर्च संवाददाता, भागलपुर प्लेटफॉर्म छह पर बदमाशों की गतिविधि होने की मिली शिकायत पर डीआरएम ने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिया कि गश्त लगायें और वैगन लाइट से सर्च किया करेa. बदमाशों को डंडा से पिटे. बदमाशों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement