भागलपुर : रजौन थाना क्षेत्र के पदमपुर के रहनेवाले 25 वर्षीय शशिकांत कुमार सुधांशु की हत्या कर शव को लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित वीजे इंटरनेशनल स्कूल के पास सड़क पर फेंक दिया.
Advertisement
रजौन के छात्र की गला दबा कर हत्या
भागलपुर : रजौन थाना क्षेत्र के पदमपुर के रहनेवाले 25 वर्षीय शशिकांत कुमार सुधांशु की हत्या कर शव को लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित वीजे इंटरनेशनल स्कूल के पास सड़क पर फेंक दिया. रजौन के छात्र… युवक के गले में पतली रस्सी का निशान बना है जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी […]
रजौन के छात्र…
युवक के गले में पतली रस्सी का निशान बना है जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है.
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
शशिकांत कुमार सुधांशु बबरगंज थाना क्षेत्र के सकुरुल्लाचक में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. शनिवार की सुबह युवक की लाश देख कर पुलिस को खबर की गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की पहचान होने के बाद उसके परिजन भी वहां पहुंचे. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शशिकांत के पिता बिजय मंडल ने लोदीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें अपने ही गांव के चार लड़कों और कुछ अज्ञात को नामजद किया है.
चार लड़के आये थे, कहा चलो घर चलें
शशिकांत के पिता बिजय मंडल ने कहा कि वह शुक्रवार को सकुरुल्लाचक स्थित शशिकांत के कमरे पर आये थे. उन्होंने बताया कि उसके बड़े भाई की मौत हो गयी है. रविवार को उसका क्षौर कर्म होने की वजह से कुछ सामान लाने वह यहां आये थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे रजौन स्थित उनके घर के बगल के ही चार लड़के कमरे पर आये और शशिकांत से घर चलने को कहा.
शशिकांत को उसके पिता ने कहा भी कि वह उसके साथ चले पर वह उन चारों लड़कों के साथ निकल गया पर रात में घर नहीं पहुंचा. बिजय मंडल ने प्राथमिकी में जिन चार लड़कों को नामजद किया है उनमें अभिनंदन कुमार, सोमू कुमार, गुड्डू मंडल और रोहित मंडल शामिल हैं. बिजय मंडल ने बताया कि ये सभी लड़के भागलपुर में ही रह कर पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बताया कि शशिकांत की हत्या के बाद से ये सभी फरार हैं.
बैग छीन लिया, मोबाइल भी ले लिया
बिजय मंडल ने बताया कि शशिकांत का बैग और मोबाइल भी अपराधियों ने ले लिया. उन्होंने कहा कि उसकी पहचान छिपाने के लिए ही ऐसा किया गया है. बिजय मंडल का कहना है कि शशिकांत का सिर रोड पर रख दिया गया था ताकि उसका सिर किसी गाड़ी के नीचे आ जाये और उसे कुचल दिया जाये ताकि उसकी पहचान न हो सके.
डेढ़ साल पहले हुई थी लड़ाई
शशिकांत के पिता बिजय मंडल ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले प्राथमिकी में नामजद लड़कों के साथ किसी बात को लेकर शशिकांत का झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि उस लड़ाई का बदला ही सभी ने मिलकर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement