खानापूर्ति नहीं, कानून को धरातल पर उतारें- जांच के दूसरे दिन नैक पीयर टीम ने विधि छात्रों को किया संबोधितफोटो :संवाददाता, भागलपुर टीएनबी विधि महाविद्यालय में पहुंची नैक की पीयर टीम ने दूसरे दिन शनिवार को कॉलेज प्राचार्य कार्यालय का जायजा लिया. इस मौके पर टीएमबीयू कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे भी उनके साथ मौजूद रहे. कॉलेज के सभी शिक्षकों व छात्रों से रू-ब-रू भी हुए और संबोधित भी किया. टीम के चेयरमैन डॉ एसजी भट्ट ने छात्रों से कहा कि कागजी खानापूर्ति नहीं करें, बल्कि कानून से जुड़े पहलुओं को धरातल पर उतारें. एक अच्छा अधिवक्ता बनने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े काम भी करें. उन्होंने कॉलेज के सभी शिक्षकों से कहा कि आप लोगों के पास पीएचडी की उपाधि है. छात्रों के लिए अच्छी व उपयोगी किताबें लिखें. इससे छात्र व समाज का विकास होगा. सदस्य प्रो वीके बंसल ने कहा कि कॉलेज का शैक्षणिक माहौल और बेहतर हो, इस ओर काम करने की और आवश्यकता है. लाइब्रेरी को सिस्टम में लायें. कैटिंग को व्यवस्थित करें. इस दौरान छात्रों से भी पठन-पाठन को लेकर सवाल भी पूछे. इस अवसर पर कुलपति ने नैक पीयर टीम का स्वागत किया. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ एसके पांडे, डॉ रमेश चंद्र राय,डॉ मधुसूदन सिंह, डॉ दिलीप सिंह, डॉ शैलेंद्र नारायण, डॉ सरोज राय, डॉ राजीव सिंह, डॉ शुभागम, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ सुनीता, रीता सिन्हा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खानापूर्ति नहीं, कानून को धरातल पर उतारें
खानापूर्ति नहीं, कानून को धरातल पर उतारें- जांच के दूसरे दिन नैक पीयर टीम ने विधि छात्रों को किया संबोधितफोटो :संवाददाता, भागलपुर टीएनबी विधि महाविद्यालय में पहुंची नैक की पीयर टीम ने दूसरे दिन शनिवार को कॉलेज प्राचार्य कार्यालय का जायजा लिया. इस मौके पर टीएमबीयू कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे भी उनके साथ मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement