एक साल बीते,छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया – विवि प्रशासन का दावा, जल्द होगा छात्र संघ चुनाव- विवि प्रशासन को चुनाव नियमावली राज भवन से स्वीकृत होकर लौटने का इंतजार संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव नये साल में भी अटक सकता है. अबतक कई कॉलेजों व पीजी विभागों से छात्रों की नामांकन सूची विवि प्रशासन को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. ऐसे में छात्रों की वोटर सूची बनाने का काम अधर में है. हालांकि विवि प्रशासन का दावा है कि इस साल में ही छात्र संघ चुनाव करा लिया जायेगा. चुनाव से संबंधित मामलों को लेकर बनायी गयी कमेटी के साथ डीएसडब्ल्यू ने बैठक भी की थी. इसमें उन कॉलेजों और विभागाध्याक्षों से कहा गया था कि नामांकन सूची अविलंब विवि को उपलब्ध करायें. दूसरी ओर छात्र संघ चुनाव से संबंधित नियमावली राजभवन को स्वीकृत करने के लिए विवि से भेजी गयी है. नियमावली पर कुलाधिपति का हस्ताक्षर होने के बाद ही छात्र संघ चुनाव का कार्य आगे बढ़ पायेगा. विवि सूत्रों के अनुसार स्वीकृत नियमावली उपलब्ध कराने के लिए विवि ने राज भवन को दोबारा पत्र भेजा है. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. कुछ कॉलेजों से छात्रों का वोटर लिस्ट मिल गया है. बाकी कॉलेजों से छात्रों की वोटर सूची मांगी जा रही है. नामांकन प्रक्रिया चलने के कारण पीजी विभागों से छात्रों की सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. राजभवन से नियमावली लौट कर आने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. सब कुछ ठीक -ठाक रहा, तो जल्द ही चुनाव करा लिया जायेगा. छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि छात्र राजद अध्यक्ष डॉ दिलीप यादव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव कराने के लिए लगातार संगठन मांग करता रहा है. लेकिन विवि प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण वर्ष 2015 बीत गया. नये साल में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए संगठन के कार्यकर्ता विवि प्रशासन से मिलेंगे. वहीं विवि छात्र रालोसपा अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन पेंडिंग रिजल्ट अविलंब सुधार कर छात्र संघ चुनाव कराये. उनकी मांगों पर विवि प्रशासन गंभीरता से कोई निर्णय नहीं लेता है, तो छात्र संगठन आंदोलन करेंगे.
BREAKING NEWS
एक साल बीते,छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया
एक साल बीते,छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया – विवि प्रशासन का दावा, जल्द होगा छात्र संघ चुनाव- विवि प्रशासन को चुनाव नियमावली राज भवन से स्वीकृत होकर लौटने का इंतजार संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव नये साल में भी अटक सकता है. अबतक कई कॉलेजों व पीजी विभागों से छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement