इसके बाद शिक्षा विभाग जागा और जिलास्तरीय कैंप लगाने का निर्णय लिया.डीपीओ द्वारा जारी किये गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की स्वीकृति दी जा चुकी है. इसके बाद शिक्षकों के औपबंधिक वेतन निर्धारण का कार्य भी संपन्न हो चुका है.
Advertisement
सेवा पुस्तिका देने के लिए लगेगा कैंप
भागलपुर: जिले के स्कूलों में 1.7.2015 से नियोजित शिक्षकों को सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस बाबत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय अवर निरीक्षक को शुक्रवार को स्थापना शाखा के डीपीओ ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है. शुक्रवार को प्रभात खबर ने यह समाचार […]
भागलपुर: जिले के स्कूलों में 1.7.2015 से नियोजित शिक्षकों को सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस बाबत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय अवर निरीक्षक को शुक्रवार को स्थापना शाखा के डीपीओ ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है. शुक्रवार को प्रभात खबर ने यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया कि शिक्षकों को सेवा पुस्तिका नहीं मिलने से किस तरह परेशानी हो रही है.
पूर्व में हुए कई बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व अवर निरीक्षक को शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के निर्धारण के लिए निर्देश दिया गया. बावजूद इसके निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया है कि शिविर में उपस्थित रहेंगे और शिक्षकों को सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement