भागलपुर : गोराडीह के सीओ सत्यनारायण पासवान रोड एक्सीडेंट में घायल हो गये. गुरुवार को डीआरडीए में मीटिंग के बाद वे मोटरसाइकिल से अंचल लौट रहे थे. बाइक उनका प्राइवेट ड्राइवर सिनोद सिंह चला रहा था. ड्राइवर ने बताया कि माछीपुर कब्रगाह के पास से गुजरने के दौरान टाटा 407 ने ओवरटेक किया और आगे निकलते हुए उसने बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर होते ही बाइक सहित ड्राइवर और सीओ नीचे गिर गये. सीओ के कंधे और पैर में चोट आयी है जबकि ड्राइवर के हाथ, चेहरे और पैर में चोट है. दोनों को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. उनका हाल जानने जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक और जगदीशपुर के सीओ भी पहुंचे.