Advertisement
अधूरा निर्माण कार्य करानेवाले प्रधान लौटाये राशि
भागलपुर : जिले के 44 विद्यालयों में चार साल बाद भी अतिरिक्त वर्ग कक्षा व विद्यालय का नया भवन निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है. सभी जगहों पर आधा -अधूरा ही काम करके छोड़ दिया गया है. राशि का कोई हिसाब भी विभाग को नहीं दिया गया है. इन विद्यालयों के बीच […]
भागलपुर : जिले के 44 विद्यालयों में चार साल बाद भी अतिरिक्त वर्ग कक्षा व विद्यालय का नया भवन निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है. सभी जगहों पर आधा -अधूरा ही काम करके छोड़ दिया गया है. राशि का कोई हिसाब भी विभाग को नहीं दिया गया है. इन विद्यालयों के बीच वित्तीय वर्ष 2006 से 10 योजनाओं के तहत लगभग एक करोड़ रुपये की राशि वितरित की गयी थी.
इसे लेकर एसएसए डीपीओ नसीम अहमद ने जिले भर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा कि तीन दिनों के अंदर बचा राशि विभाग को उपलब्ध कराये. अगर कोई इसका पालन नहीं करता है, तो उनके ऊपर सरकारी राशि का गबन करने का आरोप लगा नजदीकी थाना में उन प्रधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये. डीपीओ ने बताया कि जांच में अगर बीइओ की संलिप्ता पायी जाती है, तो बीइओ पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement