निजी व सरकारी स्कूल 9.30 बजे से खोलने का आदेश संवाददाता, भागलपुर बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने आदेश जारी कर जिले भर के सभी निजी व सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय को 9.30 बजे से खोलने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ को पत्र भेज कर इस संदर्भ में निर्देश दिया गया है. इधर, माउंट असीसि के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल, सेंट जोसेफ प्राचार्य फादर अमल राज, माउंट कार्मेल की प्राचार्य सिस्टर प्रतिमा, सेंट टेरसा व होली फैमिली स्कूल की प्राचार्य ने संयुक्त रूप से कहा कि अब तक इस संबंध में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. पत्र मिलने आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसकेपी व डीएवी के भी प्राचार्य ने कहा कि पत्र मिलने पर समय में बदलाव किया जायेगा. वीजे इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक वाचस्पति झा ने कहा कि शुक्रवार से समय में बदलाव किया जायेगा. नवयुग विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने बताया कि उनका स्कूल खुलने का समय 9.30 बजे पहले से ही है. एसएसए के डीपीओ नसीम अमहद ने बताया कि सभी प्रखंड के बीइओ को पत्र भेज कर सुबह 9.30 बजे से प्राथमिक व मध्य विद्यालय खोलने के लिए कहा गया है. आदेश नहीं मानने वाले लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
निजी व सरकारी स्कूल 9.30 बजे से खोलने का आदेश
निजी व सरकारी स्कूल 9.30 बजे से खोलने का आदेश संवाददाता, भागलपुर बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने आदेश जारी कर जिले भर के सभी निजी व सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय को 9.30 बजे से खोलने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement