12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय संस्थाओं को टीएमबीयू के रिसर्च से मिल रहा नया आयाम

राष्ट्रीय संस्थाओं को टीएमबीयू के रिसर्च से मिल रहा नया आयाम–शैक्षणिक समृद्धि का ध्यान रखते हुए देश-विदेश के विद्वानों से भी लाभ ले रहा विविफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरदेश के राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हो रहे रिसर्च से नया आयाम मिल रहा है. इनमें कई रिसर्च ऐसे हैं, जो […]

राष्ट्रीय संस्थाओं को टीएमबीयू के रिसर्च से मिल रहा नया आयाम–शैक्षणिक समृद्धि का ध्यान रखते हुए देश-विदेश के विद्वानों से भी लाभ ले रहा विविफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरदेश के राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हो रहे रिसर्च से नया आयाम मिल रहा है. इनमें कई रिसर्च ऐसे हैं, जो वर्ष 2018 में पूरे हो जायेंगे. कुछ रिसर्च ऐसे हैं, जो वर्ष 2017 में पूरे हो जायेंगे. यही नहीं, शैक्षणिक रूप से समृद्ध होने के लिए पिछले वर्ष 2015 से टीएमबीयू ने देश-विदेश के कई विद्वानों से भी लाभ लिया है. यह सिलसिला लगातार जारी है. आर्थिक रूप से भी समृद्धिविभिन्न संस्थाओं के अलग-अलग प्रोजेक्ट पर शोध कार्य के लिए मिलनेवाली रकम का कुछ हिस्सा विश्वविद्यालय के खाते में भी जाता है. इससे विश्वविद्यालय की आर्थिक रूप से भी समृद्धि बढ़ रही है. विभिन्न प्रोजेक्ट में विवि के साइंटिस्ट व अन्य विषयों के विद्वान तो काम करते ही हैं, शोधार्थियों को भी इस पर काम करने का मौका मिल रहा है. इससे शोध छात्र कई नयी जानकारियों से अवगत हो रहे हैं. इको फ्रेंडली से प्रदूषण जांच तकभागलपुर विश्वविद्यालय एनटीपीसी के इको फ्रेंडली मुहिम में भी सहयोगी है. इसी वर्ष संपन्न होनेवाले इस प्रोजेक्ट की जिम्मेवारी प्रतिकुलपति प्रो एके राय के पास है. इको फ्रेंडली के तहत एनटीपीसी परिसर में एक यूनिट की स्थापना कर फल, पत्ते व सब्जियों के कचरे से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है. हवा में कार्बन की मात्रा की कमी-वृद्धि का भी अवलोकन कर रहे हैं क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के डॉ आरके सिन्हा. इसरो, हैदराबाद ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए वर्ष 2017 तक का लक्ष्य दिया है. इसी तरह जल संसाधन मंत्रालय द्वारा दिये गये प्रोजेक्ट को लेकर जैव-विविधता, जनसंख्या पारिस्थितिकी, डॉलफिन आदि से संबंधित विषयों पर रिसर्च किया जा रहा है. इसकी जिम्मेवारी पीजी बॉटनी विभाग के अध्यक्ष प्रो एसके चौधरी संभाल रहे हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एक प्रोजेक्ट पर गांधी की सभ्यता दर्शन : एक समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ पी शेखर वर्ष 2015 में शोध कर चुके हैं. वर्ष 2015 में टीएमबीयू आये मुख्य विद्वान, दिया लेक्चर -27.3.15 को डॉ आरने हार्म्स, नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी-26.3.15 को डॉ गोपाल शर्मा, वैज्ञानिक, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, पटना-3.1.15 को डॉ जेनिफर लेविस, निदेशक, ट्रॉपिकल डॉलफीन रिसर्च फाउंडेशन, फ्लोरिडा, यूएसए……………………………………………….04 प्रोजेक्ट 2014 में मिले06 प्रोजेक्ट 2015 में मिले13 विद्वान देश-विदेश से दो वर्ष में आये14 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनार दो वर्ष में हुए……………………………………………………………….कोट :बाहर से विद्वान आते हैं, तो वे बताते हैं कि पढ़ाई की दिशा में राष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में नया क्या हो रहा है. इससे करीकुलम को अपडेट करने में भी सहायता मिलती है. आगे यह प्रक्रिया जारी रहेगी. इससे विवि की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी.प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें