पार्षद पर हमले के आरोपी ने किया समर्पण – अंसारी मियां का मुख्य शूटर रहा है अमजद- पुलिस महकमा में चर्चा अमजद की एक पुलिस वाले से खास दोस्ती थी – घटना के एक आरोपित को पुलिस ने पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी हैसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना अंतर्गत बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप पार्षद शाबिर खान पर जानलेवा हमला करने वाला अजमद मियां ने सोमवार को पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसी मामले में आरोपित टिंकू मियां को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. तातारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तातारपुर थाना में अमजद मियां के खिलाफ आर्म्स एक्ट व डकैती का मामला दर्ज है. अमजद मियां अंसारी गिरोह का मुख्य शूटर रहा है. टिंकू मियां अंसारी का रिश्ते में भतीजा लगता है. पिछले कुछ दिनों से दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही थी. दो दिन पूर्व में भी अमजद की गिरफ्तारी के लिए बरेहचक मोहल्ला स्थित मकान पर छापेमारी की गयी थी. आरोपी घर से फरार था. पुलिस महकमा में चर्चा का बाजार है कि अमजद मियां की पुलिस के कुछ लोगों से खास दोस्ती भी रही है. दूसरे थानों में भी इसका रोब चलता था. पार्षद चमरू मियां व शाबिर खान नगर निगम की बैठक में भाग लेने जा रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने ताबातोड़ गालीबारी की थी. इसमें चमरू मियां को गोली लग गयी थी. हालांकि अपराधियों ने पार्षद शाबीर खान का पीछा कर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. लेकिन लोगों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण अपराधी भाग निकले थे. इस मामले में पार्षद शाबिर मियां ने थाना में अमजद मियां, टिंकू मियां सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद आरोपित बनाया था.
पार्षद पर हमले के आरोपी ने किया समर्पण
पार्षद पर हमले के आरोपी ने किया समर्पण – अंसारी मियां का मुख्य शूटर रहा है अमजद- पुलिस महकमा में चर्चा अमजद की एक पुलिस वाले से खास दोस्ती थी – घटना के एक आरोपित को पुलिस ने पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी हैसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना अंतर्गत बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप पार्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement