इंटकवेल में पानी के लेवल के लिए चैनल बना रहा है पैन इंडिया – जल प्राधिकार से मिट्टी हटाने के लिए मशीन लेगी एजेंसीसंवाददाता, भागलपुरशहर के लोगों को पानी की कमी ना हो और इंटकवेल में जलस्तर कम ना हो, इसके लिए जलापूर्ति का जिम्मा संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी तीस मजदूरों को लगा कर चैनल बना रही है. पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि इंटक वेल में पानी का स्तर बना रहे, इसके लिए 30 मजदूर लगा कर चैनल बनाया जा रहा है और इसी चैनल के रास्ते पानी को इंटकवेल में लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर के लोगों को पानी का कोई संकट नहीं होगा. पानी प्रर्याप्त मात्रा में है. वहीं अभी हर दिन पैन इंडिया के द्वारा 8.2 सीएमटी पानी की सप्लाई की जा रहा है वह भी वाटर वर्क्स से वहीं निगम अभी तक 7. 6 सीएमटी की पानी की सप्लाइ कर दिया किया करता था. कचहरी का लिकेज ठीक हुआ पिछले एक माह से कचहरी चौक पर पाइप लिकेज होने से पानी सड़क पर बह रहा था. इस लिकेज को रविवार को पैन इंडिया एजेंसी के द्वारा ठीक कर लिया गया है. सुबह से ही एजेंसी के कर्मी और इंजीनियरों की टीम ने इस लिकेज को ठीक करने में सफलता पायी. वहीं आदमपुर चौक के सीएमएस स्कूल के पास भी एक छोटे लिकेज को भी ठीक किया गया.
BREAKING NEWS
इंटकवेल में पानी के लेवल के लिए चैनल बना रहा है पैन इंडिया
इंटकवेल में पानी के लेवल के लिए चैनल बना रहा है पैन इंडिया – जल प्राधिकार से मिट्टी हटाने के लिए मशीन लेगी एजेंसीसंवाददाता, भागलपुरशहर के लोगों को पानी की कमी ना हो और इंटकवेल में जलस्तर कम ना हो, इसके लिए जलापूर्ति का जिम्मा संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी तीस मजदूरों को लगा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement