24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ कर बनेगी पीसीसी सड़क

भागलपुर : भोलानाथ पुल से शीतलास्थान चौक तक अब पीसीसी सड़क बनेगी. सड़क निर्माण पर तीन करोड़ रुपये तक लागत आयेगी. पथ निर्माण विभाग ने एस्टिमेट हेडक्वार्टर भेजा है, इसे सिर्फ मंजूरी मिलना बाकी है. वस्तुस्थिति यह है कि सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. कहीं पाइप लाइन के लिकेज के कारण सड़क टूटी, तो […]

भागलपुर : भोलानाथ पुल से शीतलास्थान चौक तक अब पीसीसी सड़क बनेगी. सड़क निर्माण पर तीन करोड़ रुपये तक लागत आयेगी. पथ निर्माण विभाग ने एस्टिमेट हेडक्वार्टर भेजा है, इसे सिर्फ मंजूरी मिलना बाकी है. वस्तुस्थिति यह है कि सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. कहीं पाइप लाइन के लिकेज के कारण सड़क टूटी, तो कहीं स्थानीय लोगों ने भी घर के अंदर पाइप लाइन करने को लेकर सड़क तोड़ी. इस कारण सड़क समय से पहले ही जर्जर हो गयी. पीसीसी के लिए पहले वर्तमान सड़क तोड़ी जायेगी. इसके बाद डाउन कर ढलाई की जायेगी. यानी वर्तमान सड़क से थोड़ा नीचे किया जायेगा.

ओपीआरएसमसी से बननी है पूरी सड़क, ठेकेदार नहीं करा रहा काम
एसएमएस कॉलेज से कचहरी चौक होकर शीतला स्थान चौक तक जाने वाली तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है. सड़क का निर्माण ओपीआरएमसी योजना से होगा. निर्माण की जिम्मेदारी मुंगेर के निरंजन शर्मा के नाम की एजेंसी को मिली है. उनकी ओर से लगभग साल भर पहले काम शुरू किया गया. मगर, घूरनपीर बाबा चाैक से भीखनपुर नंबर-3 तक सड़क बना कर छोड़ दिया है. अब आगे का निर्माण ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है. सूत्र की मानें, तो भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक तक होने वाले पीसीसी कार्य का ठेका मिलने का इंतजार कर रहा है, ताकि पूरी सड़क बनाने के दौरान ही भोलानाथ पुल से शीतला स्थान चौक तक पीसीसी सड़क बनायी जा सके. इस कारण सड़क बनाने का काम शुरू नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें