भागलपुर : शहर के गंगा घाटोंं को कूड़ा का डंप यार्ड बनाने पर सफाई एजेंसी के कर्मचारी तुले हुए हैं. निगम के बार-बार मना करने के बाद चाेरी-चुपके एजेंसी के ट्रैक्टर चालक गंगा घाट किनारे कूड़ा गिरा रहे हैं. शहर के मानिक सरकार घाट, बूढ़ानाथ घाट, मुसहरी घाट और पुल घाट के किनारे कूड़ा गिराया […]
भागलपुर : शहर के गंगा घाटोंं को कूड़ा का डंप यार्ड बनाने पर सफाई एजेंसी के कर्मचारी तुले हुए हैं. निगम के बार-बार मना करने के बाद चाेरी-चुपके एजेंसी के ट्रैक्टर चालक गंगा घाट किनारे कूड़ा गिरा रहे हैं. शहर के मानिक सरकार घाट, बूढ़ानाथ घाट, मुसहरी घाट और पुल घाट के किनारे कूड़ा गिराया जा रहा है.
सबसे खराब स्थिति विसर्जन घाट की हो गयी है.
इस घाट के किनारे और रास्ते में भी कूड़ा गिराया गया है. नगर आयुक्त का निर्देश एजेंसी वाले मान ही नहीं रहे हैं. विसर्जन घाट में गंगा किनारे के भाग में इतना अधिक कूड़ा गिरा दिया गया है कि लाेग स्नान करने आते हैं, तो बदबू से परेशानी होती है. बरारी पुल घाट में तो कूड़ा से जब बदबू निकले लगा और आसपास के लोग परेशान होने लगे थे, तो स्थानीय लोगों ने एजेंसी वालों को कूड़ा गिराने से मना कर दिया था. एजेंसी वाले कूड़ा गिराना बंद कर दिया था.
कुछ दिन पहले गंगा किनारे कूड़ा गिराने वाले ट्रैक्टर चालक को निकालनेे का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया था, लेकिन ठीक कुछ दिन बाद शनिवार को ही मानिक सरकार घाट किनारे कूड़ा गिरा दिया. शनिवार को कूड़ा गिराये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त सफाई एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी है कि वे जल्द सुधर जायें, नहीं तो बड़ी कार्रवाई को लेकर तैयार रहें.