मॉडल स्कूल में नहीं शुरू हो पायी पढ़ाई – बारह प्रखंडों में बन रहा मॉडल स्कूल- पांच प्रखंड में भवन बन कर तैयारसंवाददाता,भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के बच्चों को शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूल में पढ़ने का सपना दिखाया. कई प्रखंडों में स्कूल के भवन बन कर तैयार है. एक साल बीत गया है, लेकिन अबतक यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. जिला शिक्षा विभाग को भी यह पता नहीं है कि इन स्कूलों में कब नामांकन होगा, कब शिक्षक की नियुक्ति होगी और कब छात्रों का ककहरा गूंजेगा. विभाग की ओर से नवोदय विद्यालय के तर्ज पर हर प्रखंड में मॉडल स्कूल चालू किया जायेगा. बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में अपडेट रखा जाये, लेकिन सरकारी उपेक्षा से अब तक मॉडल स्कूल चालू नहीं हो पाया है. पांच स्कूल के भवन बन कर तैयार हो चुके हैं. बाकी प्रखंडोंं में धीमी गति से भवन का निर्माण कराया जा रहा है. कहीं जमीन के अभाव में अबतक भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है.कैसा होगा मॉडल स्कूल -नवोदय विद्यालय की तरह स्कूल बुनियादी व तकनीकी संरचना से लैस होगा. इसमें छात्रों के लिए शयन कक्ष, कर्मचारी आवास, खेल मैदान, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, हाइटेक प्रयोगशाला आदि की व्यवस्था होगी. छात्रों को प्रोजेक्टर से पढ़ाया जायेगा. समय -समय पर बाहर से बुला कर विशेषज्ञ शिक्षकों से विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिलाया जायेगा, ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र व शिक्षक अपडेट रहें. मॉडल स्कूल का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के छात्रों की तरह गांव के छात्र भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े. स्कूल में शिक्षा से जुड़ी तमाम सुविधा मिले. उन्हें स्कूल के लिए दूर नहीं जाना पड़े. सरकार की मंशा है कि गांव में ही मॉडल स्कूल बना कर छात्रों को सारी सुविधा मिल सके. मॉडल स्कूल में पढ़ाई जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यालय से इस संबंध में निर्देश मांगे गये हैं. कुछ भवन बन कर तैयार हैं. बाकी प्रखंडों में निर्माण कार्य चल रहा है.फूल बाबू चौधरी, डीइओ भागलपुर मॉडल स्कूल भवन की अद्यतन स्थिति प्रखंड भवन की स्थितिसन्हौला तैयारकहलगांव तैयारपीरपैंती तैयारबिहपुर तैयारखरीक तैयार नोट : जगदीशपुर, नाथनगर, गोराडीह, शाहकुंड, सुलतानगंज, नवगछिया, गोपालपुर में मॉडल स्कूल भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
मॉडल स्कूल में नहीं शुरू हो पायी पढ़ाई
मॉडल स्कूल में नहीं शुरू हो पायी पढ़ाई – बारह प्रखंडों में बन रहा मॉडल स्कूल- पांच प्रखंड में भवन बन कर तैयारसंवाददाता,भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के बच्चों को शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूल में पढ़ने का सपना दिखाया. कई प्रखंडों में स्कूल के भवन बन कर तैयार है. एक साल बीत गया है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement