23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के दम पर साइ में चार खिलाड़ियों ने बनायी जगह

खेल के दम पर साइ में चार खिलाड़ियों ने बनायी जगह- तीन सिलीगुड़ी व एक रांची साइ खेल संस्थान में ले रहे प्रशिक्षक – जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ले चुके हैं पदकआरफीन, भागलपुरजिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जिला व राज्य का नाम […]

खेल के दम पर साइ में चार खिलाड़ियों ने बनायी जगह- तीन सिलीगुड़ी व एक रांची साइ खेल संस्थान में ले रहे प्रशिक्षक – जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ले चुके हैं पदकआरफीन, भागलपुरजिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जिला व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. नतीजतन यहां के चार खिलाड़ियों का चयन खेल संस्थान साई में किया गया है. गनौरा बादरपुर नाथनगर की सपना कुमारी, सुनील कुमार व चंदन कुमार सिलीगुड़ी में और भारती कुमारी रांची साइ में खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उन्हें खेल की बारीकियों की जानकारी के साथ-साथ भोजन व रहने की सुविधा मिल रही है. उक्त चारों खिलाड़ी के साइ खेल संस्थान में चयन होने से खेल जगत में खुशी है. क्या है साइ केंद्र सरकार से साइ खेल संस्थान का संचालन किया जाता है. यहां खिलाड़ियों को खेल की तकनीक, शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार किया जाता है, ताकि बड़े प्रतियोगिता में बेहतर स्थान लगा सकें. पदक जीत सकें. साइ में खिलाड़ियों का चयन पूर्व व वर्तमान खेल प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. बढ़िया प्रदर्शन होने पर ही साइ में आवेदन कर सकते हैं. खिलाड़ी जिस विधा में खेलते हैं. उसी विधा में उनका ट्रायल साइ में देना होता है. साइ के द्वारा निर्धारित समय के अंदर खिलाड़ियों को अपना सबसे बेस्ट परफामेंस देना होता है. उन्हीं खिलाड़ियों का चयन साइ में किया जाता है. तकनीकी रूप से खिलाड़ी होते हैं तैयार साइ खेल संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद खिलाड़ी पूरी तरह खेल की तकनीकी जान लेते हैं. बड़े प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वह मानसिक रूप से तैयार हो जाते हैं. दूसरे खिलाड़ी पर मनो विज्ञान से दबाव बनाते हैं. साइ में खिलाड़ियों को निर्धारित समय के अंदर -अंदर संतुलित भोजन मिलते रहते हैं, ताकि उनका शारीरिक विकास हो सके. भारती कुमारी रांची साइ खेल संस्थान प्रशिक्षण ले रही हैं. लंबीकूद में महारथ हासिल है. भारती ने बताया कि जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कई पदक जीत चुकी हैं. काफी मेहनत के बाद साइ में उसका चयन किया गया है. आगे देश के लिए खेलना चाहती है. सपना कुमारी साइ सिलीगुड़ी में लंबीकूद व दौड़ का प्रशिक्षण ले रही हैं. इसके पहले कोलकाता, रांची आदि राज्यों में दौड़ में पदक जीत चुकी हैं. सपना ने बताया कि स्थानीय कोच की बदौलत यहां तक पहुंचे हैं. साइ से प्रशिक्षण लेने के लिए देश भर के खिलाड़ी जुटते हैं. बढ़िया करने पर ही साइ में जगह मिल पाती है. सुनील कुमार तांती राज्य स्तर पर चार बार बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिला से राज्य स्तर पर कई पदक जीते हैं. सुनील ने बताया कि देश के लिए खेलना चाहते हैं. साइ में खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है. दौड़ का प्रशिक्षण सिलीगुड़ी में ले रहे हैं. चंदन कुमार साइ सिलीगुड़ी में दौड़ कर प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिला व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं. चंदन ने बताया कि कोच जितेंद्र मणि राकेश के सहयोग से यहां तक पहुंच पाये हैं. साइ में रह कर खेल की बारीकियों काे सीख रहे हैं. आने वाले दिनों में देश भर में होने वाले बड़े प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें