भागलपुर : जेएलएनएमसीएच की साफ-सफाई का काम शुक्रवार से नयी एजेंसी फ्रंटलाइन ने शुरू कर दी है, लेकिन पुराने कर्मी व एजेंसी में विवाद से अस्पताल की साफ-सफाई ठीक से नहीं हाे रही है. शनिवार को सुबह में किसी भी वार्ड की साफ-सफाई नहीं हो पायी. मरीज गंदगी में ही अपना इलाज कराये. इंडोर विभाग में भरती मरीजों को काफी परेशानी हुई.
Advertisement
एजेंसी के चक्कर में लटकी अस्पताल की सफाई
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच की साफ-सफाई का काम शुक्रवार से नयी एजेंसी फ्रंटलाइन ने शुरू कर दी है, लेकिन पुराने कर्मी व एजेंसी में विवाद से अस्पताल की साफ-सफाई ठीक से नहीं हाे रही है. शनिवार को सुबह में किसी भी वार्ड की साफ-सफाई नहीं हो पायी. मरीज गंदगी में ही अपना इलाज कराये. इंडोर विभाग […]
पटना से आयेगी मशीन : नयी एजेंसी के प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल पुराने सफाई कर्मी के सहयोग से अस्पताल की साफ-सफाई हो रही है. कुछ सामान अभी पटना से लाना है. जब सभी सामान पटना से आ जायेंगे, तब व्यवस्थित रूप से अस्पताल की साफ-सफाई होगी. उम्मीद है कि सोमवार तक पटना से सभी सामान भागलपुर पहुंच जायेगी.
पुराने सफाई कर्मियों ने बताया कि नयी एजेंसी वाले सामान ही उपलब्ध नहीं रहे हैं, इसलिए साफ-सफाई प्रभावित हो रहा है. सफाई कर्मी ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 60 लीटर फिनाइल खर्च होता, लेकिन शनिवार को मात्र 10 लीटर मिला. 100 पोछा की जरूरत है, लेकिन मात्र 30 ही दिया गया. एसिड 50 लीटर प्रतिदिन और ब्लीचिंग पाउडर 15 किलोग्राम की खपत है, लेकिन अबतक न तो एसिड और न ही ब्लीचिंग पाउडर ही दिया
गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement