भागलपुर : देश भर में चरमपंथियों द्वारा अभिव्यक्ति पर किये जा रहे हमले पर आधारित नाट्य ‘जो सच कहेगा वो मारा जायेगा’ की शानदार मंचन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या देश में सच बोलने वाले को ऐसे ही खामोश किया जाता रहेगा. नामी रंगकर्मी सफदर हाशमी के शहादत दिवस पर नामी कवि राजेश जोशी की कविता के शीर्षक ‘जो सच कहेगा वो मारा जायेगा’ पर आधारित इस नाटक का मंचन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अपराह्न ढाई बजे से किया गया. नाट्य का लेखन आेम सुधा और निर्देशन रविशंकर था.
नाटक का निर्देशन शशिशंकर का था जबकि कुमार चैतन्य प्रकाश ने संगीत निर्देशन दिया. नाटक में विक्रम, सूरज, दिवाकर, परवेज, अमित आनंद और अमन आर्यन ने अभिनय किया. मौके पर रंगकर्मी ओमसुधा, विनय, उदय, डॉ उदय झा, राहुल, ललन आदि की मौजूदगी रही.