राहगीरों को नहीं लगेगा ठेस, जलजमाव से भी मिलेगा छुटकारा सुलतानगंज : सड़क-पुल, जल निकासी के लिए नाला निर्माण, सीवरेज व सेनिटेशन योजना के तहत नाला निर्माण को मिली मंजूरी -22 करोड़ की लागत से होगा योजनाओं पर काम, दो माह में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित संवाददाता, भागलपुरसुलतानगंज शहरी क्षेत्र में राहगीरों को अब ठेस नहीं लगेगी और न ही जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ेगा. विकास कार्य के लिए नगर परिषद ने कदम उठाया है और प्रस्तावित नाला निर्माण, सीवरेज व सेनिटेशन योजना के तहत नाला निर्माण की योजना को मंजूरी मिल गयी है. निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए दो माह का लक्ष्य निर्धारित की गयी है. सड़क, पुल, नाला निर्माण आदि कार्यों पर करीब 22 करोड़ रुपये तक खर्च किये जायेंगे. इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. ठेकेदार के लिए टेंडर कागजात डाउनलोड करने की तिथि दो से आठ जनवरी रखी है. ठेकेदार द्वारा टेंडर अपलोड करने की तिथि 11 जनवरी निर्धारित किया है. फाइनांसियल बिड 11 जनवरी को ही खुलेगा. 12 लाख से बनेगा प्राइवेट बस स्टैंड से रेलवे गुमटी तक नालाप्राइवेट बस स्टैंड से रेलवे गुमटी तक नाला का निर्माण होगा. नाला निर्माण पर करीब 12 लाख रुपये लागत आयेगी. नाला बनने से जल निकासी हो सकेगी और लोगों को जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा. वही बिजली ऑफिस से जहाज घाट तक नाला निर्माण होगा. इस पर साढ़े आठ लाख की लागत आयेगी. नाला बनने से वार्ड चार और पांच के लोगों को जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी. विषहरी स्थान से सीढ़ीघाट तक भी नाला बनेगा और इस पर करीब 14 लाख की लागत आयेगी. प्रमुख कार्य एनएच-80 से ढक्कन सहित नाला का निर्माण : सात लाख रुपये रेलवे लाइन से पटले नगर होकर ढक्कन सहित नाला निर्माण : 18 लाख रुपये बाजार चौक से कृष्णानंद हाइ स्कूल रेलवे गेट तक दोनाें ओर ढक्कन सहित नाला का निर्माण : 22 लाख रुपये मुरारका महाविद्यालय से इस्लामनगर होते हुए सभी गली में पीसीसी : 19 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी रोड ओवर ब्रिज से कार्तिक मंडल के घर तक पीसीसी : 09 लाख रुपये
BREAKING NEWS
राहगीरों को नहीं लगेगा ठेस, जलजमाव से भी मिलेगा छुटकारा
राहगीरों को नहीं लगेगा ठेस, जलजमाव से भी मिलेगा छुटकारा सुलतानगंज : सड़क-पुल, जल निकासी के लिए नाला निर्माण, सीवरेज व सेनिटेशन योजना के तहत नाला निर्माण को मिली मंजूरी -22 करोड़ की लागत से होगा योजनाओं पर काम, दो माह में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित संवाददाता, भागलपुरसुलतानगंज शहरी क्षेत्र में राहगीरों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement