साल बीता, चालू नहीं हो पायी इको व फेको मशीनसंवाददाता,भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में पिछले साल ही आंखों के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन चालू होनी थी. साल बीत गया, लेकिन मशीन चालू नहीं हो पायी. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि दो डॉक्टरों को फेको मशीन ऑपरेट करने के मद्देनजर ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है. ट्रेनिंग पूरा कर जब डॉक्टर वापस आ जायेंगे, तब कंपनी से इंजीनियर आयेंगे और मशीन को ऑपरेट कर चालू करेंगे. हृदय रोगियों के लिए कार्डिएक इको मशीन भी पिछले साल शुरू नहीं हो पायी. अधीक्षक का कहना है कि इको मशीन के लिए सभी कार्रवाई हो चुकी है. उम्मीद है इको मशीन भी एक महीने में आ जायेगी. डेढ़ साल से बंद है एमआरआइ भवन मेडिकल कॉलेज में रोगियों के पूरे शरीर की जांच के लिए एमआरआइ की सुविधा शुरू होनी थी. लाखों रुपये की लागत से कई महीने पहले एमआरआइ भवन का निर्माण कराया जा चुका है, बावजूद आजतक एमआरआइ मशीन नहीं लगी है. अधीक्षक का कहना है कि एमआरआइ मशीन के लिए स्वास्थ्य विभाग को दो बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. पिछले महीने जब एमसीआइ की टीम मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के लिए आयी थी, तो टीम ने भी अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा नहीं होने पर सवाल उठाया था.
BREAKING NEWS
साल बीता, चालू नहीं हो पायी इको व फेको मशीन
साल बीता, चालू नहीं हो पायी इको व फेको मशीनसंवाददाता,भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में पिछले साल ही आंखों के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन चालू होनी थी. साल बीत गया, लेकिन मशीन चालू नहीं हो पायी. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि दो डॉक्टरों को फेको मशीन ऑपरेट करने के मद्देनजर ट्रेनिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement