29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहिद को जम्मू लेकर कर गये परिजन

भागलपुर : जम्मू अारएसपुरा सेक्टर के रहनेवाले मोहिद सूदन के पिता सुभाषचंद्र तीन लोगों के साथ शुक्रवार को आदमपुर थाना पहुंचे. बेटे मिल कर खुश सुभाष चंद्र ने भागलपुर के लोगों और यहां के पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वह भटके बेटे को पूरे देश में खोज रहे थे. बेटे को […]

भागलपुर : जम्मू अारएसपुरा सेक्टर के रहनेवाले मोहिद सूदन के पिता सुभाषचंद्र तीन लोगों के साथ शुक्रवार को आदमपुर थाना पहुंचे. बेटे मिल कर खुश सुभाष चंद्र ने भागलपुर के लोगों और यहां के पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वह भटके बेटे को पूरे देश में खोज रहे थे. बेटे को सही सलामत मिलवाने के लिए भागलपुरवासियों को मेरा सलाम.

जम्मू से भटके युवक मोहिद सूदन को बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस को पूछताछ में मोहिद ने पिता का जो एड्रेस बताया था, उस पर कॉल करने पर पुलिस की बातचीत हुई थी. पिता से बातचीत होने और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने की जानकारी मिलने पर मोहिद पर किसी तरह का शक नहीं रह गया था. पुलिस ने मोहिद को खाना-पीना व ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था कर अपने पास रखा था. पुलिस ने इलाज के बाद मोहिद सूदन को अपने पिता व भाई के साथ ऑटो से नवगछिया स्टेशन भेज दिया.

एक दिसंबर को गुम हो गया था मोहिद सूदन : इलेक्ट्रिशियन का काम करनेवाले मोहिद सूदन के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि मोहिद सूदन डिग्री कॉलेज आरएसपुरा में 12वीं की पढाई करता है. एक दिसंबर को मोहिद गुम हो गया था. मोहिद की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है. उसका इलाज जम्मू में दो साल से चल रहा है. पिछली परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक लाया था.
पुलिस ने कराया इलाज : मोहिद सूदन की दिमागी हालत ठीक नहीं होने की बात पर आदमपुर पुलिस उसे इलाज के लिए डॉ अरूण कुमार सिन्हा के क्लीनिक में लाया. आदमपुर थाने के एसआइ हमेश्वर सिंह इलाज करवाने आये थे. बोल बिना चेक करवाये भेजना ठीक नहीं होगा.
पुलिस ने जम्मू फोन कर दी थी सूचना
मोहिद सूदन के भाई अजय कुमार जॉब जम्मू में है. उसने बताया कि विगत बुधवार को भागलपुर पुलिस का फोन आया कि मोहिद सूदन उनके पास सही सलामत है. वह बिहार के भागलपुर आकर आदमपुर थाने में उससे मिल सकते हैं. फोन मिलते ही पिता सुभाष चंद्र व उनके दोस्त पोला राम व वह तीनों ने ट्रेन पकड़ ली. शुक्रवार की सुबह नवगछिया स्टेशन पर उतरे और वहां से भागलपुर आदमपुर थाने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें