21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वहादत एकेडमी का मना वार्षिकोत्सव

वहादत एकेडमी का मना वार्षिकोत्सवफोटो : सिटी मेंभागलपुर. वहादत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित वहादत एकेडमी स्कूल, भीखनपुर का शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान-ए- पाक की तिलावत से की गयी. स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा हम्द नात पढ़े गये. छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया […]

वहादत एकेडमी का मना वार्षिकोत्सवफोटो : सिटी मेंभागलपुर. वहादत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित वहादत एकेडमी स्कूल, भीखनपुर का शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान-ए- पाक की तिलावत से की गयी. स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा हम्द नात पढ़े गये. छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर सोसाइटी के सचिव डॉ मंसूर आलम ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया. सोसाइटी के संयुक्त सचिव डॉ इकबाल अहमद ने बच्चों को मेहनत व लगन से पढ़ने की सलाह दी. मुख्य अतिथि कनाडा से आये इं सैयद अजीरूल हसन ने बच्चों से कहा कि आपके अंदर क्षमता है. शिक्षक भी अच्छे हैं. पढ़-लिख कर समाज को ऊपर उठायें. अतिथियों का स्वागत सोसाइटी के अध्यक्ष इं बदरूल हसन ने किया. मंच संचालन शिक्षक कारी असलम ने किया. उन्होंने शिक्षकों के प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम में 25 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रो कमर जहां, प्रो सोबायत साहब, मजीद साहब, हेडमास्टर हाफिज तोहिदुल हक, सत्तार, डॉ यासमीन अख्तर, अंजुमन शाहीन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें