30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन मंदिर से टमटम चौक तक बनेगा नाला

भागलपुर : लगभग 50 दिनों के बाद गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी कुंडीटोला व जैन मंदिर रोड में नाले के गंदे पानी के जलजमाव का निरीक्षण करने पहुंचे थे. अधिकारियों को देखते ही स्थानीय लोग भड़क गये और जम कर बरसे. परेशान लोगों ने कहा, आज आप लोगों की नींद टूटी है. आपलोग क्या हमलोगों के […]

भागलपुर : लगभग 50 दिनों के बाद गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी कुंडीटोला व जैन मंदिर रोड में नाले के गंदे पानी के जलजमाव का निरीक्षण करने पहुंचे थे. अधिकारियों को देखते ही स्थानीय लोग भड़क गये और जम कर बरसे. परेशान लोगों ने कहा, आज आप लोगों की नींद टूटी है. आपलोग क्या हमलोगों के मरने का इंतजार कर रहे थे.

मर जायेंगे तब पानी बाहर निकालियेगा क्या. हालांकि मौके पर पहुंचे नाथनगर अंचलाधिकरी व नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी महेश साह, जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी, जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार व विजेंद्र यादव और साथ आये कई वार्ड पार्षदों ने लोगों को समझा कर शांत किया. अधिकारियों ने कहा हमलाेग आपकी समस्या का समाधान करने ही आये हैं. तत्काल अधिकारियों ने कुंडी टोला व जैन मंदिर रोड में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कराने का लोगों को आश्वासन दिया.

जैन मंदिर रोड में नाला बनाने पर बनी सहमति. जैनमंदिर रोड में आम लोगों से मिले सुझाव पर विचार करने के बाद अधिकारियों ने जैनमंदिर के पास से नाथनगर टमटम चौक तक पक्का नाला बनाने का निर्णय लिया. इस नाले को एनएच-80 किनारे के नाले से जोड़ा जायेगा. इससे नाले के पानी का निर्बाध रूप निकासी हो सकेगा. हालांकि नाले के निर्माण में समय लग सकता है. इसे देखते हुए तत्काल पंपसेट लगा कर पानी निकासी करने का इंतजाम किया गया.
रेलपुल भंवरा निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी. कुंडी टोला से तत्काल पानी की निकासी के लिए कुछ लोगों ने अधिकारियों को रेल पुल भंवरा को खोलवाने की सलाह दी. इसके बाद अधिकारी रेलपुल भंवरा के पास निरीक्षण करने पहुंचे. राघोपुर के ग्रामीणों ने गांव में गंदे पानी का जलजमाव होने की वजह से रेलपुल भंवरा में मिट‍्टी व पत्थर डाल कर निकासी बंद कर दिया है. राघोपुर के लोगों ने बताया कि यदि एकाएक इतने दिनों से बंद नाले का पानी भंवरा खोल कर बहाया गया, तो पूरा गांव जलमग्न हो जायेगा. एक तरफ के लोगों को बचाने के लिए दूसरे तरफ के लोगों को कैसे मार सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें