27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह 11 शक्षिकों का वेतन रोकने का नर्दिेश

लापरवाह 11 शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देशसंवाददाता, भागलपुरतमाम निर्देश के बावजूद समय पर स्कूल के भवन का निर्माण न करानेवाले 11 शिक्षकों का वेतन स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने ज्योति कुमार ने रोक दिया है. इसके लिए डीपीओ श्री कुमार ने वेतन रोकने के लिए संबंधित कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य विभागाें को […]

लापरवाह 11 शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देशसंवाददाता, भागलपुरतमाम निर्देश के बावजूद समय पर स्कूल के भवन का निर्माण न करानेवाले 11 शिक्षकों का वेतन स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने ज्योति कुमार ने रोक दिया है. इसके लिए डीपीओ श्री कुमार ने वेतन रोकने के लिए संबंधित कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य विभागाें को पत्र भेज दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान नसीम अहमद ने डीपीओ (स्थापना) को रिपोर्ट दी थी कि शाहकुंड, जगदीशपुर, सुलतानगंज, नारायणपुर व गोपालपुर प्रखंड के एक-एक, गोराडीह प्रखंड के दो, नाथनगर प्रखंड के चार शिक्षकाें ने निश्चित समय के अंदर भवन का निर्माण नहीं कराया. रिपोर्ट के आधार पर डीपीओ (स्थापना) ज्योति कुमार ने सभी 11 शिक्षकों का वेतन आदि भुगतान रोकने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया. श्री कुमार ने इस बाबत पत्र कोषागार पदाधिकारी भागलपुर व नवगछिया, संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एवं शिक्षकों को भेज दिया. ये शिक्षक हैं जिनका वेतन रोका गयानाम पद नाम विद्यालय का नाम प्रखंडरूपेश कुमार सिंह सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय तेरासी गोपालपुरमंजली कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रावि जयखुट गोराडीहअख्तरी खातून प्रधानाध्यापक उर्दू मवि गरहोतिया गोराडीहअरूण कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रावि बेलखोरिया नाथनगरआफताब आलम प्रभारी प्रधानाध्यापक उर्दू प्रावि गौरा शाहकुंडराकेश कुमार ‘राकेश’ प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रावि नारायणपुर हरिजन नाथनगरशंकर दास प्रभारी प्रधानाध्यापक मवि भरोखर जगदीशपुरसंजय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक मवि किशनपुर सुलतानगंजसुनील मंडल सहायक शिक्षक आदर्श मवि कजरैली नाथनगरमिथिलेश कुमार सहायक शिक्षक मवि किशनपुर नाथनगरविजय कुमार सिंह सहायक शिक्षक मवि बलहा नारायणपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें