20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू: नये सत्र से होंगे ऑनलाइन एडमिशन

भागलपुर: बिहार के साथ-साथ देश के तमाम विश्वविद्यालयों में नये सत्र से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. सत्र 2016-17 से देश के सभी विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में नामांकन ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लिया जायेगा. यूजीसी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. 28 दिसंबर को सभी कुलपतियों को जारी पत्र […]

भागलपुर: बिहार के साथ-साथ देश के तमाम विश्वविद्यालयों में नये सत्र से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. सत्र 2016-17 से देश के सभी विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में नामांकन ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लिया जायेगा. यूजीसी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.

28 दिसंबर को सभी कुलपतियों को जारी पत्र में यूजीसी के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने सभी विवि के शैक्षणिक सत्र 2016-17 से सभी कॉलेजों व विवि में उनके द्वारा चलाये जा रहे सभी पाठयक्रमाें के लिए ऑनलाइन एडमिशन को प्राथमिकता देने के लिए विवि प्रशासन से कहा है. इस संबंध में सभी विवि से ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट जनवरी में हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

हालांकि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ पहले ही कर दी है. इस वर्ष टीएमबीयू में बड़ी संख्या में छात्रों ने ऑनलाइन नामांकन कराया है. स्नातक में ऑनलाइन नामांकन लेने के लिए टीएमबीयू तैयारी शुरू कर चुका है. विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें, तो पहले चरण में विवि के प्रीमियर कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन स्नातक के कोर्स में किया जायेगा. इन कॉलेजों में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, कोशी कॉलेज खगड़िया व आरडी एंड डीजे कॉलेज शामिल हो सकते हैं. नये साल से इसे भी आरंभ कर दिये जाने की पूरी संभावना है.
कुछ विवि में ही हाेता है ऑनलाइन नामांकन
ऑनलाइन एडमिशन को लेकर यूजीसी सभी विवि के कुलपतियों की बैठक जनवरी में दिल्ली में करने जा रही है. इसमें ऑनलाइन नामांकन को लेकर अंतिम दिशा-निर्देश जारी करेगा. यूजीसी के अनुसार देश भर में 757 विवि है. लेकिन इनमें से कुछ ही विवि में यह प्रक्रिया अपनायी जा रही है. बिहार में पटना विवि व मगध विवि के अलावा अन्य विवि में भी फाॅर्म भर कर (ऑफलाइन) नामांकन लिया जाता है. ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों और उनके अभिभावकों को नये कोर्स में नामांकन कराने में आसानी होगी. नये कोर्स की जानकारी भी छात्रों को मिलेगी.
ऑनलाइन एडमिशन के फायदे
इसके बहुत सारे फायदे सभी को मिल सकते हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया से एडमिशन में ट्रांसपेरेंसी आयेगी. अभिभावक, छात्र व अधिकारियों को एडमिशन संबंधित जानकारी लेने में आसानी होगी. पसंदीदा विषय चुनने में भी मदद मिलेगी. इससे विवि व कॉलेज बेहतर ढंग से और तेजी ये काम कर पायेंगे. सबसे अधिक लाभ दूसरे राज्य या अन्य शहरों में रहनेवाले छात्रों को मिलेगा, जो घर बैठे नामांकन करा पायेंगे. इसके लिए बार-बार दौड़ने की जरूरत नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें