Advertisement
नवोदय: प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 2627 छात्र
भागलपुर: नवोदय विद्यालय भागलपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए नौ जनवरी 2016 को प्रवेश परीक्षा होगी. शहर के आठ केंद्रों में आयोजित हाेनेवाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कुल 2627 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र जिला हाई स्कूल में नारायनपुर, पीरपैंती व गोपालपुर प्रखंड के 471, क्राइस्ट चर्च बालिका हाई स्कूल में नाथनगर, […]
भागलपुर: नवोदय विद्यालय भागलपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए नौ जनवरी 2016 को प्रवेश परीक्षा होगी. शहर के आठ केंद्रों में आयोजित हाेनेवाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कुल 2627 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र जिला हाई स्कूल में नारायनपुर, पीरपैंती व गोपालपुर प्रखंड के 471, क्राइस्ट चर्च बालिका हाई स्कूल में नाथनगर, नवगछिया प्रखंड के 422, राजकीय बालिका हाई स्कूल में शाहकुंड, गोराडीह प्रखंड व नगर निगम क्षेत्र के 406, मोक्षदा बालिका हाई स्कूल में कहलगांव, सन्हौला, इस्माइलपुर प्रखंड के 438, सीएमएस हाई स्कूल में खरीक, रंगराचक, सबौर प्रखंड के 445 एवं मारवाड़ी पाठशाला में जगदीशपुर, बिहपुर व सुलतानगंज प्रखंड के 445 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे.
परीक्षा शुरू होने से पहले एक घंटे पहले रिपोर्ट देंगे अभ्यर्थी: नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके झा ने बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11:30 से लेकर अपराह्न 1:30 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रात: 10:30 बजे तक करनी होगी. डॉ झा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय को दे दिया गया है. यहां से संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) को भेज दिया गया है. अगर किसी अभ्यर्थी को किन्ही कारणवश प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया है, तो वे संबंधित बीइओ या फिर डीइओ से संपर्क कर अपना-अपना प्रवेश पत्र हासिल कर लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement