23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय का अब भी सर्जरी विभाग में चल रहा है इलाज

अजय का अब भी सर्जरी विभाग में चल रहा है इलाज – जीरोमाईल पुलिस ने मीराचक घटनास्थल पर शांति कायम के लिए 107 लगायासंवाददाता, भागलपुरमाउंट कार्मल स्कूल के निकट सोमवार की देर रात अजय कुमार यादव को उसके विरोधियों ने कट‍्टा व छुरा से वार कर घायल कर दिया था. अजय का अब भी मायागंज […]

अजय का अब भी सर्जरी विभाग में चल रहा है इलाज – जीरोमाईल पुलिस ने मीराचक घटनास्थल पर शांति कायम के लिए 107 लगायासंवाददाता, भागलपुरमाउंट कार्मल स्कूल के निकट सोमवार की देर रात अजय कुमार यादव को उसके विरोधियों ने कट‍्टा व छुरा से वार कर घायल कर दिया था. अजय का अब भी मायागंज सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है. उसने बताया कि एक तो विरोधी पक्ष ने मुझे मार कर घायल कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस को मिला कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है. यही कारण है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद अभी मुझे देखने तक नहीं आयी है. दूसरी तरफ सोमवार को अजय के घर पर लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला कर घर में तोड़फोड़ कर घर को आग के हवाले कर दिया था. अजय की मां सिमला देवी के बयान पर देवी यादव व अन्य पर जीरोमाईल थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि घटना पुरानी जमीनी विवाद के कारण हुई थी. इसलिए दूसरे पक्ष के देवी यादव ने भी अजय के पिता गणेश यादव पर जीरोमाईल में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जीरोमाईल पुलिस ने बताया कि नवटोलिया मीराचक में गणेश यादव के घर पर हुए हमले, तोड़फोड़ व आगजनी मामले में दोनों ही पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. अनुसंधान के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 107 की कार्रवाई कर दी है. घटनास्थल पर पुलिस लगातार गश्त लगा रही है. अजय यादव पर हुआ हमला बरारी थाने के अधीन है. घटना की प्राथमिकी वहीं दर्ज होगी. अस्पताल में भरती अजय यादव ने बताया कि घटना की रात वह खंजरपुर से अपने घर मीराचक लौट रहा था, तभी माउंट कार्मल स्कूल के पास किसी ने अजय भैया कह कर रोका. हमने भैया सुन मोटरसाइकिल रोक दी. बाइक रोकते ही इंद्रदेव यादव जिनके हाथ में कट‍्टा था. मेरे सिर पर मार दिया. इसके बाद बगल में छुरा के लेकर खड़े गुरुदत यादव ने मेरे कनपटी पर वार कर दिया. इससे मेरे कनपटी पर जख्म हो गया और खून रिसने लगा. सड़क पर एक ट्रक आ रहा था. ट्रक की रोशनी पड़ते ही दोनों आरोपित मौके से भाग गये. मेरे साथ मेरा फुफेरा भाई बाइक पर बैठा था. उसने मुझे मायागंज अस्पताल में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें