कॉलेजों के विकास के लिए 30 लाख का डीपीआर तैयार- रुसा के तहत होगा विकास कार्यसंवाददाता, भागलपुरकॉलेजों के पुराने प्रयोगशाला को आधुनिकीकरण किया जायेगा. जरूरत पर नये प्रयोगशाला भी स्थापित किये जा सकते हैं. कंप्यूटर सेंटर को अपडेट करने, नया विभाग खोलने, नये कोर्स आरंभ करने सहित कॉलेज के अन्य गतिविधियों को हाइटेक बनाने के लिए रूसा विवि व कॉलेज स्तर पर सहयोग करेगा. इसे लेकर विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों से शैक्षणिक स्तर पर सुधार के लिए रिपोर्ट मांगी है. जिन कॉलेजों में शैक्षणिक स्तर पर सुधार की आवश्यकता पड़ेगी. रूसा के सहयोग से उसे पूरा किया जायेगा. रूसा ने विवि प्रशासन को लैंग्वेज लैब, छात्रों के लिए कौशल विकास, रेमिडयल क्लासेस व आइसीटी ट्रेनिंग आदि कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए 30 लाख रुपये अनुमोदित किया है. विवि से पठन -पाठन को सुदृढ़ करने के लिए प्रस्ताव मांगा है. टीएनबी कॉलेज प्रशासन को भी रूसा ने दो करोड़ रुपये अनुमोदित किया है. रूसा के को-ऑडिनेटर डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि विवि प्रशासन ने 30 लाख रुपये का डीपीआर तैयार कर लिया है. विवि प्रशासन कई चीजों को और बेहतर करने जा रहा है, ताकि विवि में पढ़ने वाले छात्र इस आधुनिकीकरण के दौर में अपने को अपडेट रख सकें. जल्द ही प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जायेगा. कॉलेजों से संबंधित चीजों की रिपोर्ट मांगी जा रही है. विकास के लिए यह होंगे कार्य -प्रयोगशालाओं का आधुनिकीकरण-अन्य प्रयोगशालाओं की जरूरत होगी पूरी-कंप्यूटर सेंटर होगा अप-टू-डेट-शोध के क्षेत्र में होगा विकास-जर्नल, पत्रिका आदि के प्रकाशन में मिलेगा सहयोग-नया विभाग खोलने की जरूरत भी होगी पूरी
कॉलेजों के विकास के लिए 30 लाख का डीपीआर तैयार
कॉलेजों के विकास के लिए 30 लाख का डीपीआर तैयार- रुसा के तहत होगा विकास कार्यसंवाददाता, भागलपुरकॉलेजों के पुराने प्रयोगशाला को आधुनिकीकरण किया जायेगा. जरूरत पर नये प्रयोगशाला भी स्थापित किये जा सकते हैं. कंप्यूटर सेंटर को अपडेट करने, नया विभाग खोलने, नये कोर्स आरंभ करने सहित कॉलेज के अन्य गतिविधियों को हाइटेक बनाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement