17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट-गाइड के कैंप फायर में गूंजे तराने

स्काउट-गाइड के कैंप फायर में गूंजे तरानेफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरद भारत स्काउट्स एंड गाइड्स भागलपुर परिसर में आयोजित ग्रांड कैंप फायर के दाैरान प्रतिभागियों ने सुमधुर तराने छेड़ दिलों में उत्साह व आनंद भर दिया. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पहले आग जलाया फिर अग्नि गीत गाते हुए देश में शांति-सद्भाव की खातिर ईश्वर से […]

स्काउट-गाइड के कैंप फायर में गूंजे तरानेफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरद भारत स्काउट्स एंड गाइड्स भागलपुर परिसर में आयोजित ग्रांड कैंप फायर के दाैरान प्रतिभागियों ने सुमधुर तराने छेड़ दिलों में उत्साह व आनंद भर दिया. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पहले आग जलाया फिर अग्नि गीत गाते हुए देश में शांति-सद्भाव की खातिर ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर से आये प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुति कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. मौके पर मौजूद अतिथियों ने अपने संबोधन के जरिये स्काउट्स से कहा कि वह स्काउटिंग के जरिये अपने जीवन, विद्यालय के साथ-साथ समाज में फैले कुरीतियों को अपने कार्य कुशलता से दूर करें. स्काउट्स हुए दीक्षित, सेवा का लिया शपथसोमवार को पूर्वाह्न में बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षा संस्कार आयोजित किया गया. गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, शिविर प्रभारी विपिन कुमार सिंह, विजय कुमार पार्थ, गणेश कुमार गुप्ता, मो अकुर्लर रजा व श्रवण कुमार पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों को स्कार्फ, वोगल व सदस्यता बैज लगाकर दीक्षित किया. प्रतिभागियों ने स्काउट प्रतिज्ञा को दुहराते हुए जीवन के हर क्षण में संकल्पित भाव से सेवा करने का शपथ लिया. मौके पर स्काउटर मनीष कुमार सिंह, उमेश कुमार तिवारी, सुबेंदु कुमार, नीरज कुमार राय, मनीष कुमार, अभिषेक, रवि, हरिश्चंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें