12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच : गंदगी व बदबू से नरक बन गये वार्ड

जेएलएनएमसीएच : गंदगी व बदबू से नरक बन गये वार्ड फोटो- – तीन दिनों से अस्पताल की सफाई नहीं होने से हर कदम पर गंदगी का ढेर, बदबू के कारण शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे मरीज – वार्ड में बदबू से बीमारी न हो जाये, डॉक्टर व नर्स मॉस्क लगा कर देख रहे रोगी […]

जेएलएनएमसीएच : गंदगी व बदबू से नरक बन गये वार्ड फोटो- – तीन दिनों से अस्पताल की सफाई नहीं होने से हर कदम पर गंदगी का ढेर, बदबू के कारण शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे मरीज – वार्ड में बदबू से बीमारी न हो जाये, डॉक्टर व नर्स मॉस्क लगा कर देख रहे रोगी – सबसे बदतर स्थिति इमरजेंसी वार्ड के साथ-साथ इंडोर विभाग में मेडिसिन, गायनी व बर्न वार्ड की है संवाददाता, भागलपुर सफाई कर्मी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तीसरे दिन भी साफ-सफाई नहीं हो सकी. सफाई नहीं होने के कारण इमरजेंसी वार्ड से लेकर इंडोर के मेडिसिन, गायनी और बर्न वार्ड में गंदगी का अंबार लग गया है. पिछले तीन दिनों से सफाई नहीं हाेने से जगह-जगह टीलानुमा कूड़े के ढेर से बदबू दूर-दूर तक फैलने लगी है. सोमवार को ड्यूटी करने अस्पताल आये डॉक्टर व नर्स भी गंदगी को लेकर भयभीत दिखे. मरीज तो मरीज, दबी जुबान से डॉक्टर व नर्स भी कहते दिखे कि अगर जल्द अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी, तो महामारी फैलना तय है. डर लगता है, कोई बड़ी बीमारी न फैले : मरीज इमरजेंसी के सर्जरी, मेडिसिन व पेडियेट्रिक वार्ड के हर बेड के नीचे गंदगी की ढेर से बदबू निकलने लगा है. बाहरी लोग दो मिनट भी वार्ड में नहीं ठहर पा रहे हैं. इमरजेंसी मेडिसिन में इलाज करा रहे मिथिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार से ही साफ-सफाई नहीं होने से हर जगह बदबू फैल रही है. वहीं इंडोर विभाग के बर्न वार्ड में भरती सुशील कुमार ने बताया कि सभी डस्टबीन ओवर फ्लो हो रहा है. सभी बेड के नीचे गंदगी से बदबू फैलने लगी है. अगर जल्द साफ-सफाई नहीं हुई तो मरीजों में महामारी फैल सकती है. शौचालय व डस्टबीन की नारकीय स्थितिजेएनएनएमसीएच में तीन दिनों से साफ-सफाई नहीं होने से ऐसा कोई वार्ड नहीं है, जहां स्लाइन व सुई इसी तरह नहीं फेका हुआ है. इमरजेंसी और इंडोर विभाग के बर्न, गायनी और मेडिसिन वार्ड की सबसे बुरा हाल है. कचरे का अंबार लगा हुआ है. सभी वार्ड में बने शौचालय का उपयोग करना मरीज बंद कर दिया है. जो मरीज चल फिर नहीं सकते हैं, ऐसे मरीज मजबूरी में अब शौचालय के बाहर ही शौच करना शुरू कर दिया है. डस्टबीन के नजदीक से गुजरते वक्त हर कोई नाक व मुंह पर कपड़ा रखकर पार करते दिखे. नहीं हटाये जायेंगे सफाई कर्मी : अधीक्षकअस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन से बातचीत हो गयी है. उन लोगों को नहीं हटाया जायेगा. नये एजेंसी फ्रंटलाइन के प्रतिनिधि को सोमवार को बुला कर बता दिया गया है कि सभी सफाई व ट्रॉली कर्मियों को रखना है. बॉक्स में…………………………तीसरे दिन भी ट्रॉली खींचते दिखे मरीज के परिजन अस्पताल में सोमवार को भी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्रॉली मैन की व्यवस्था नहीं हो पायी. सोमवार को भी जितने भी मरीज अस्पताल पहुंचे, सभी के परिजनों ने ही ट्रॉली को खुद खींच कर इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. दर्जनों परिजनों ने बताया कि उनलोगों ने खुद ट्रॉली खींच कर पेशेंट को इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें