25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तातारपुर बाजार व शाह मार्केट बंद

तातारपुर बाजार व शाह मार्केट बंद – अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने हिंदू सभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी का पुतला फूंका, – चमेलीचक, हबीबपुर, सदरूद्दीनचक, असानदंपुर, चंपानगर, नाथनगर, शाहजंगी, मौलानाचक सहित अन्य मुसलिम मोहल्लों की भी दुकानें बंद रही फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरपैगंबर मोहम्मद साहब पर हिंदू महासभा के कार्यकारी […]

तातारपुर बाजार व शाह मार्केट बंद – अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने हिंदू सभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी का पुतला फूंका, – चमेलीचक, हबीबपुर, सदरूद्दीनचक, असानदंपुर, चंपानगर, नाथनगर, शाहजंगी, मौलानाचक सहित अन्य मुसलिम मोहल्लों की भी दुकानें बंद रही फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरपैगंबर मोहम्मद साहब पर हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी की अभद्र टिप्पणी मामले में सोमवार को लोगों ने तातारपुर बाजार व शाह मार्केट बंद कर विरोध दर्ज कराया. आक्रोशित लोगों ने सदरूद्दीनचक चौक पर कमलेश तिवारी का पुतला फूंका. विरोध में नारे लगाये. इसके अलावा चमेलीचक, हबीबपुर, सदरूउद्दीनचक, असानंदपुर, चंपानगर, शाहजंगी, मौलानाचक सहित शहर के अन्य मुसलिम क्षेत्रों की दुकानें भी बंद रखी. तातारपुर स्थित तीन पेट्रोल पंप भी बंद रहा. हालांकि मेडिकल दुकानों व डॉक्टरों के नर्सिंग होम को बंद से अलग रखा गया था. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कमलेश तिवारी द्वारा की गयी टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अलग-अलग मजहब के लोग रहते हैं. सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर त्योहार मनाते हैं. यहां के लोग अमन व शांति पसंद हैं. लेकिन कमलेश तिवारी के बयान से लोग आहत हैं. ऐसे लोगों को सरकार कड़ी सजा दे. मौलाना गुलाम सिमनानी ने कहा कि किसी भी धर्म के प्रति अभद्र शब्द का प्रयोग करनेवाले लोगों से सरकार सख्ती से पेश आये. इस तरह के बयान से देश को बांटने की साजिश की जा रही है. ऐसे लोगों से सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. तातारपुर बाजार मीडिया प्रभारी गुलशवां आलम, हसनैन अंसारी, अमन खान, मो सन्नी, मो लल्लू, सादिक हसन, डॉ तबरेज अहमद, डॉ सलाहउद्दीन अहसन अादि ने भी अभद्र टिप्पणी किये जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें