इसके बाद इंजन को पुल पर दौड़ाया गया. सभी अधिकारियों ने इंजन पर सवार होकर गंगा रेल पुल का निरीक्षण भी किया. अधिकारियों ने संबद्ध अभियंताओं व कार्य करनेवाली एजेंसी को कई दिशा-निर्देश भी दिये. ट्रायल इंजन को चालक वीरेंद्र कुमार व उपचालक विकास कुमार ने चलाया. मौके पर गंगा रेल पुल के मुख्य अभियंता एके दुबे ने कहा कि दो माह के अंदर इस पुल पर ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो जायेगा. शेष काम को जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा और जल्द ही लोगों की आस पूर्ण होगी. मौके पर अभियंता निर्भय कुमार मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार, कनीय अभियंता रमण कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, देव प्रकाश, कुमार उमेश चंद्र मौजूद थे.
Advertisement
गंगा रेल पुल पर दौड़ा ट्रायल इंजन
मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल पुल पर पहली बार रविवार को ट्रायल इंजन दौड़ाया गया. जमालपुर से चल कर ट्रायल इंजन तीन नंबर गुमटी पहुंचा, जहां से इंजन पुल पर चढ़ा. देखते ही देखते इंजन तीन नंबर गुमटी से साढ़े चार किलोमीटर पुल का सफर तय कर गंगा पार पहुंचा. ट्रायल इंजन को देखने के […]
मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल पुल पर पहली बार रविवार को ट्रायल इंजन दौड़ाया गया. जमालपुर से चल कर ट्रायल इंजन तीन नंबर गुमटी पहुंचा, जहां से इंजन पुल पर चढ़ा. देखते ही देखते इंजन तीन नंबर गुमटी से साढ़े चार किलोमीटर पुल का सफर तय कर गंगा पार पहुंचा.
ट्रायल इंजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ट्रायल इंजन जमालपुर से रेलवे गुमटी नंबर-3 होते हुए लाल दरवाजा पहुंचा, जहां पर इस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य अभियंता एके दुबे, हाजीपुर डिवीजन के उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार, उपमुख्य अभियंता आशुतोष कुमार मिश्रा, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की. पुरोहित कृष्ण कुमार झा व पवन कुमार झा ने ट्रायल इंजन की विधिवत आरती उतारी, जबकि रेलवे अधिकारियों ने मंत्रोच्चार के बीच फूल-माला चढ़ाया और नारियल फोड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement