गंदगी से पटा अस्पताल, फैल सकती है महामारीफोटो- मनोज- दो दिनों से सफाई नहीं होने के कारण सभी वार्ड समेत पूरे अस्पताल परिसर में फैली गंदगी – वार्ड में बदबू से बीमारी न हो जाये, नर्स मॉस्क लगाकर कर रहीं काम – इमरजेंसी वार्ड के सर्जरी, मेडिसिन व पेडियेट्रिक के सभी बेड के नीचे गंदगी का लगा अंबार – इंडोर विभाग के मेडिसिन वार्ड समेत सभी वार्ड में जहां-तहां लग गया है कूड़े का ढेर संवाददाताभागलपुर : सफाई कर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंदगी का अंबार लग गया है. दो दिनों से सफाई नहीं से इमरजेंसी वार्ड समेत इंडोर विभाग के सभी वार्ड में बदबू देने लगी है. अगर जल्द अस्पताल में साफ- सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी तो महामारी फैल सकती है. इमरजेंसी के सर्जरी, मेडिसिन व पेडियोट्रिक वार्ड के हर बेड के नीचे गंदगी जमा हो जाने से बदबू से मरीज परेशान हैं. इमरजेंसी मेडिसिन में बेड 23 पर इलाज करा रहे सूरज राम ने बताया कि शनिवार से ही बदबू हो रही है, लेकिन इलाज तो कराना ही है. वहीं इंडोर विभाग के मेडिसिन वार्ड में भरती बोचाही मुंगेर के नीतेश कुमार ने बताया कि सभी डस्टबीन ओवर फ्लो हो रहा है. सभी बेड के नीचे गंदगी से बदबू फैलने लगी है. अगर जल्द साफ-सफाई नहीं हुई तो मरीजों में महामारी फैल जायेगी. जहां-तहां पड़ा है स्लाइन व सुई जेएनएनएमसीएच में दो दिनों से साफ-सफाई नहीं होने से सभी वार्ड में जहां-तहां स्लाइन व सुई फेंका हुआ है. इमरजेंसी व गायनी वार्ड के आगे तो कचरा का अंबार लगा है. इसी प्रकार गंदा चादर नहीं उठाने के कारण हर मरीज के बेड के नीचे जैसे-तैसे गंदा चादर फेंका पड़ा है. सभी प्रमुख रास्ते व सीढ़ियों पर जूठा भोजन गिरा हुआ मिला. इमरजेंसी वार्ड, सीओटी, इंडोर विभाग, आउटडोर विभाग के अलावा अस्पताल परिसर में भी चारों ओर गंदगी से पटा पड़ा है. सफाईकर्मी व ट्रॉली मैन को नहीं हटाया जायेगा : अधीक्षकअस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन को रविवार सुबह मुलाकात कर कह दिया गया है कि उन लोगों को नहीं हटाया जायेगा, बावजूद इसके वे लोग काम पर नहीं लौट रहे हैं. अधीक्षक ने कहा कि अस्पातल के अपने भी 60-70 सफाई कर्मी है, उनसे सोमवार से काम लिया जायेगा. इसके अलावा नयी एजेंसी फ्रंटलाइन के प्रतिनिधि को भी सोमवार को बुलाया गया है. नयी एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ पुराने सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन की बातचीत करायी जायेगी. बॉक्स में…………………………दूसरे दिन भी ट्रॉली को लेकर मरीजों को परेशानी अस्पताल अधीक्षक ने कहा था कि रविवार से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ ट्रॉली मैन की नियुक्ति कर दी जायेगी, लेकिन एक भी ट्रॉली मैन की नियुक्ति नहीं की गयी. रविवार को भी जितने भी मरीज अस्पताल पहुंचे, सभी के परिजनों ने ही ट्रॉली को खुद खींच कर इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को भरती कराया. बांका के बेलहर से आये मुकुंद के परिजनों ने बताया कि वे लोग खुद ट्रॉली खींच कर पेशेंट को इमरजेंसी वार्ड में भरती कराये हैं.
गंदगी से पटा अस्पताल, फैल सकती है महामारी
गंदगी से पटा अस्पताल, फैल सकती है महामारीफोटो- मनोज- दो दिनों से सफाई नहीं होने के कारण सभी वार्ड समेत पूरे अस्पताल परिसर में फैली गंदगी – वार्ड में बदबू से बीमारी न हो जाये, नर्स मॉस्क लगाकर कर रहीं काम – इमरजेंसी वार्ड के सर्जरी, मेडिसिन व पेडियेट्रिक के सभी बेड के नीचे गंदगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement