संतों के बताये मार्ग पर चलें, जीवन होगा सुखद-मानस सद्भावना सम्मेलन के पांचवें दिन लगा योग शिविर व शुरू हुआ सुंदरकाण्ड महापरायण यज्ञसंवाददाता,भागलपुरमानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मानस सद्भावना सम्मेलन के पांचवें दिन सुंदरकांड महा परायण यज्ञ का शुभारंभ हुआ. नवीन कुमार के नेतृत्व में 51 महिलाओं व युवतियों ने सुंदर कांड पाठ किया. योगाश्रम मुंगेर के प्रशिक्षक डॉ सुबोध गुप्ता ने योग का प्रशिक्षण दिया. डाॅ देवेंद्र गुप्त ने आयुर्वेद इलाज को लेकर नि:शुल्क परामर्श व दवा का वितरण किया. मानस प्रवचन में चित्रकुट धाम से पधारे महामण्डलेश्वर स्वामी अतुलेशानंद महाराज ने कहा कि संतों के बताये मार्ग पर चलने से लोगों को सुखद जीवन मिल सकता है. आज के समय हर सास चाहती है कि मेरी बहू सीता जैसी हो, लेकिन सास को भी कौशल्या बनना पड़ेगा. समिति की ओर से आयकर पदाधिकारी ओपी ओझा, विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ सिंह, ब्रजेश साह, प्रो रामचंद्र पूर्वे को सम्मानित किया गया. भोपाल से पधारे अंजनी नंदन शरण महाराज ने कहा कि धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहला संस्कार बच्चों को अपने मां-पिता से मिलता है. सुष्मिता, बाल मुकुंद, पंडित अरुण शुक्ला, महामंत्री विजय कुमार सिंह ने एक से एक भजन गाये. अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह योग शिविर, नि:शुल्क आयुर्वेदिक परामर्श के साथ-साथ ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच शिविर लगेगा. अयोध्या से पधारे रामकिंकर दास ने कहा कि रामचरित्र मानस में भाई का भाई से, पत्नी का पति से, पुत्र का पिता से, गुरु से शिष्य का क्या कर्तव्य होना चाहिए का पाठ सिखाता है. मौके पर प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सचिव उमेश साह, संदीप सिंह, प्रवक्ता महेश राय, प्रणव कुमार दास, हरि किशोर सिंह कर्ण, रत्नाकर झा, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे.
संतों के बताये मार्ग पर चलें, जीवन होगा सुखद
संतों के बताये मार्ग पर चलें, जीवन होगा सुखद-मानस सद्भावना सम्मेलन के पांचवें दिन लगा योग शिविर व शुरू हुआ सुंदरकाण्ड महापरायण यज्ञसंवाददाता,भागलपुरमानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से रविवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मानस सद्भावना सम्मेलन के पांचवें दिन सुंदरकांड महा परायण यज्ञ का शुभारंभ हुआ. नवीन कुमार के नेतृत्व में 51 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement