खराब सड़कें कर रहीं वाहनों को बीमार-आये दिन सड़कों पर बने गड्ढे में हिचकोले खाकर ट्रकों के टूट रहे गुल्ले(एक्सल)संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला से लेकर जीरोमाइल एवं सबौर से लेकर तिलकामांझी मार्ग. कचहरी चौक हो या घंटाघर. शहर की हर सड़कें लोगों को दर्द दे रहीं हैं. आये दिन इन सड़कों पर ट्रकों के गुल्ले(एक्सल) टूटते हैं. ट्रकों के मार्ग में खराब होने के कारण आये दिन शहर के लाेग जाम में फंसकर अपना वक्त खराब करते हैं. विक्रमशिला पुल पर एक नहीं करीब सैकड़ाें छोटे-बड़े गड्ढे हैं. साथ ही पुल के ज्वाइंट पर बढ़े गैप के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों को ठोकर लगता है. इसके अलावा पुल से जीरोमाइल तक की राह में भी छोटे-बड़े कई गड्ढे हैं जिससे हिचकोले खाकर वाहनों को गुजरना होता है. जीरोमाइल से लेकर विक्रमशिला पुल के पार तक की राह में आये दिन सड़कों द्वारा मिले चोट के कारण ट्रक-बस आदि वाहन खराब होते हैं. इससे इस रूट पर लंबा जाम लगता है. यहीं हाल सबौर से लेकर जीरोमाइल तक की सड़क का है. इस सड़क पर बड़े-बड़े कई गड्ढे हैं. इन गड्ढों में गिर कर पिछले दो माह में सात ट्रक अपना एक्सल तोड़वा चुके हैं. अगर इन खराब सड़कों पर खराब हुए गाड़ियों को क्रेन के जरिये तत्काल हटवा दिया जाये तो जाम पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. एक ट्रांसपोर्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब तो बाहर के ट्रांसपोर्टर अपनी ट्रकों को भागलपुर भेजने से कतराने लगे हैं.
खराब सड़कें कर रहीं वाहनों को बीमार
खराब सड़कें कर रहीं वाहनों को बीमार-आये दिन सड़कों पर बने गड्ढे में हिचकोले खाकर ट्रकों के टूट रहे गुल्ले(एक्सल)संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला से लेकर जीरोमाइल एवं सबौर से लेकर तिलकामांझी मार्ग. कचहरी चौक हो या घंटाघर. शहर की हर सड़कें लोगों को दर्द दे रहीं हैं. आये दिन इन सड़कों पर ट्रकों के गुल्ले(एक्सल) टूटते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement