भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉली मैन और सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस कारण दूसरे शिफ्ट दोपहर बाद दो बजे से ट्रॉली सेवा पूरी तरह ठप हो गयी.
Advertisement
परिजनों को खींचनी पड़ी ट्रॉली
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉली मैन और सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस कारण दूसरे शिफ्ट दोपहर बाद दो बजे से ट्रॉली सेवा पूरी तरह ठप हो गयी. दो बजे के बाद जो भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे, ट्रॉली मैन […]
दो बजे के बाद जो भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे, ट्रॉली मैन के नहीं रहने के कारण मरीज के परिजन खुद ट्रॉली खींचकर इमरजेंसी वार्ड ले जा रहे थे.
करीब ढाई बजे पहुंचे ललमटिया, राजमहल के मरीज रावन वसेरा का ऑटो इमरजेंसी गेट पर बहुत देर तक खड़ा रहा, लेकिन ट्राॅली मैन नहीं रहने के कारण खुद परिजन ने ट्रॉली लाकर मरीज को इमरजेंसी वार्ड ले गये. इसी प्रकार सीओटी वार्ड हो या फिर इंडोर वार्ड सभी जगहों पर ट्रॉली मैन नहीं रहने के कारण मरीज को
खुद उनके परिजन ही इधर-उधर ले जाते दिखे.
नौकरी पर लटकी है तलवार: अस्पताल में करीब 150 की संख्या में ट्राॅली मैन और सफाई कर्मी हैं. संघ के अध्यक्ष अजय अंबेदकर ने कहा कि एक जनवरी 2016 से अस्पताल में साफ-सफाई और ट्रॉली मैन के लिए नयी एजेंसी को काम सौंपा जा रहा है. नयी एजेंसी वाले पहले से काम कर रहे सभी सफाई कर्मी और ट्रॉली मैन को हटा रहे हैं. उन्होंने आरोप है कि यह अस्पताल अधीक्षक के इशारे पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी 2015 को डीडीसी, एसएसपी, डीएसपी, एसडीओ, अधीक्षक की मौजूदगी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि किसी भी सफाई कर्मी और ट्रॉली मैन को नहीं हटाया जायेगा. मालूम हो कि वे लोग 2006 से काम कर रहे हैं.
एक जनवरी से फ्रंटलाइन के जिम्मे साफ-सफाई : अब एक जनवरी 2016 से नयी एजेंसी पटना की फ्रंटलाइन साफ-सफाई का काम करेगी और इसके लिए नये वर्कर रखेगी. मालूम हो कि अभी अस्पताल में करीब 150 की संख्या में सफाई कर्मी और ट्रॉली मैन अंग विकास परिषद एजेंसी के मातहत ठेके पर काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement