भागलपुर : आर्म्स लाइसेंस पास कराने में बिचौलिये की भूमिका पर नकेल डालने को लेकर विभाग ने निर्देश जारी किया है. सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने जिलाधिकारी से आर्म्स लाइसेंस के बारे में जिले की पूरी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इसके लिए प्रधान सचिव ने एक विशेष फॉर्मेट भी दिया […]
भागलपुर : आर्म्स लाइसेंस पास कराने में बिचौलिये की भूमिका पर नकेल डालने को लेकर विभाग ने निर्देश जारी किया है. सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने जिलाधिकारी से आर्म्स लाइसेंस के बारे में जिले की पूरी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इसके लिए प्रधान सचिव ने एक विशेष फॉर्मेट भी दिया है,
जिसमें पहले जारी लाइसेंस से लेकर किये गये आवेदन आदि का उल्लेख करना होगा. बता दें कि भागलपुर जिले में वर्तमान में चार हजार के करीब आर्म्स लाइसेंस धारक हैं. सामान्य शाखा में जांच की कार्रवाई के बाद करीब 500 आवेदन लंबित हैं.
प्रधान सचिव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मुख्यालय में कई जिलों से आर्म्स लाइसेंस लेने के एवज में बिचौलिये की भूमिका का मामला प्रकाश में आ रहा है. बताया जाता है कि बगैर बिचौलिये की पैरवी के आवेदक को कई माह तक लाइसेंस पास होने का इंतजार करना होता है.