भागलपुर : गोपालपुर थानाक्षेत्र के पचगछिया गांव के युवक को उसके पड़ोसी ने शनिवार की देर शाम को अपने साथियों संग उस वक्त गोली मार दी जब वह शौच के लिए गांव से बाहर जा रहा था. घायलावस्था में उसे मायागंज अस्पताल में लाया गया, जहां शनिवार की देर रात उसका इलाज हुआ. पचगछिया गांव के चंगला अली(30) पुत्र मो खलील शनिवार की शाम 7.30 बजे गांव के बाहर शौच के लिए जा रहा था.
चंगला के मुताबिक, गांव के बाहर मुंह पर गमछा बांधे उसका पड़ोसी मो सज्जो व मो इकबाल पुत्र मो जाहिर अपने चार अन्य साथियों के साथ खड़ा था. चंगला को देखते ही मो इकबाल ने ललकारा और असलहा निकाल लिया. मो चगला ने असलहा को छीनने का प्रयास करने लगा. इस दौरान मो इकबाल ने गोली चला दी. गोली चंगला के दाहिने के हाथ की अनामिका अंगुली को चीरते हुए निकल गयी. चंगला ने शोर मचाया, तो इकबाल व सज्जो उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लेकर गयी, जहां डाक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में शनिवार की देर रात में मो चंगला का इलाज हुआ. मो चंगला ने बताया कि उसका व उसके पड़ोसी इकबाल व सज्जो के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. दो माह पहले भी इकबाल ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने उसे रास्ता नहीं दिया, तो वह उसे जान से मार देगा. समाचार लिखे जाने तक मो चंगला ने गोपालपुर पुलिस को आवेदन पत्र(तहरीर) दे दिया था.