ललमटिया व चंपा नदी के किनारे बनेगा पार्किंग स्थल-नगर निगम की टीम ने किया निरीक्षण- लोहिया पुल के नीचे वाहन पार्किंग के लिए रेलवे से ली जायेगी अनुमति – फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरशहर में जाम से निजात दिलाने के लिए निगम द्वारा गठित टीम ने शनिवार को नाथनगर के ललमटिया, चंपानदी के किनारे स्टैंड बनाने को लेकर नगर निगम की जमीन का मुआयना किया. पहले मारवाड़ी पाठशाला के सामने फ्लैंक पर दोपहिया वाहन व टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में चारपहिया वाहन के लिए इस कमेटी ने स्थल का चयन किया था. लोहिया पुल के नीचे दोपहिया वाहन के लिए स्टैंड को लेकर जरूरत पड़ने पर निगम रेलवे से एनओसी मांगेगा. शनिवार को निरीक्षण के लिए गयी टीम में डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, अमरकांत मंडल, दिनेश सिंह, कनीय अभियंता हरेराम चौधरी, राकेश कुमार सिन्हा, स्वच्छता निरीक्षक महेश साह, सुबोध मंडल, अमीन जयचंद्र कुमार आदि थे. टीम ने नाथनगर ललमिटया चौक स्थित निगम के पंप हाउस की जगह और उससे सटे फ्लैंक की जमीन ऑटो और दोपहिया वाहन के लिए चयनित किया. निगम की अड़गड़ा के रूप में प्रयोग की जानेवाली दूसरी परती जमीन पर पर मार्केटिंग कांप्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. डिप्टी मेयर ने कहा कि इस प्रस्ताव को सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि चंपानगर में चंपानदी के किनारे निगम की बहुत जमीन है, वहां पर भी पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं निरीक्षण के पहले डिप्टी मेयर ने कार्यालय में निगम के अभियंता हरेराम चौधरी और टीम के सदस्य के साथ बैठक की.
ललमटिया व चंपा नदी के किनारे बनेगा पार्किंग स्थल
ललमटिया व चंपा नदी के किनारे बनेगा पार्किंग स्थल-नगर निगम की टीम ने किया निरीक्षण- लोहिया पुल के नीचे वाहन पार्किंग के लिए रेलवे से ली जायेगी अनुमति – फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरशहर में जाम से निजात दिलाने के लिए निगम द्वारा गठित टीम ने शनिवार को नाथनगर के ललमटिया, चंपानदी के किनारे स्टैंड बनाने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement