अतिक्रमण देख एनएच ने नहीं बनाया था नाला -घंटा घर से बड़ी पोस्टऑफिस के बीच फुटपाथी दुकानों का अतिक्रमण, एनएच ने ड्रॉप कर दी थी योजना -नगर निगम से अभियान शुरू होता है, मगर पहले दिन ही अभियान हो जाता फ्लॉप संवाददाता, भागलपुरअंदरूनी शहर की सड़कें लंबे समय से अतिक्रमण की शिकार है. जब कभी अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाता है, तो अभियान शुरू होने के साथ बंद हो जाता है. अतिक्रमणकारी फुटपाथी दुकानदारों के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है, जिससे खरीदारों के वाहन सड़क पर ही लगते हैं. ऐसे में सड़क की चौड़ाई वास्तविक से आधी रह गयी है. इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. जबकि जाम लगने के प्रमुख कारणों में से एक कारण अतिक्रमित सड़क भी है. लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक जाने वाली नेशनल हाइवे-80 का निर्माण पिछले साल 10.59 करोड़ की लागत से हुआ है. योजना में घंटा घर से बड़ी पोस्ट ऑफिस तक सड़क किनारे नाला का निर्माण भी शामिल था. मगर, पुराने नाला पर फुटपाथी दुकान रहने से इसका जीर्णोद्धार नहीं हो सका. इस कारण नाला निर्माण की योजना ड्रॉप कर दी गयी. हालांकि एनएच विभाग ने प्रयास किया कि किसी तरह से फुटपाथी दुकान हटे, तो नाला निर्माण हो सके. इसके लिए एनएच विभाग ने पत्र लिख कर जिला प्रशासन से मदद मांगी. रिमाइंडर भी भेजा, मगर जिला प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखायी. परिणाम न तो नाला बना और न सड़क अतिक्रमण मुक्त हुआ. नाला का निर्माण नहीं होने से स्थिति यह है कि काफी दिनों से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आवागमन में असुविधा हो रही है. यहां भी है अतिक्रमणपीडब्ल्यूडी की घंटा घर से खलीफाबाग चौक, कोतवाली हो कर तातारपुर तक, तिलकामांझी से आदमपुर चौक होकर नाथनगर तक, तिलकामांझी से बरारी तक जाने वाली सड़कें अतिक्रमित हैं. इसके अलावा शहर में नगर निगम की सर्वाधिक सड़कें है. अधिकतर सड़कें अतिक्रमित हैं. इनको अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ठोस पहल नहीं की जा रही है. नगर निगम जब कभी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करता है, तो पहले दिन ही अभियान फ्लाॅप हो जाता है. कुछ माह पहले नगर निगम ने प्रयास किया. इसको लेकर माइकिंग भी करायी गयी. मगर जब कार्रवाई करने का समय आया, तो नगर निगम ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया.
अतक्रिमण देख एनएच ने नहीं बनाया था नाला
अतिक्रमण देख एनएच ने नहीं बनाया था नाला -घंटा घर से बड़ी पोस्टऑफिस के बीच फुटपाथी दुकानों का अतिक्रमण, एनएच ने ड्रॉप कर दी थी योजना -नगर निगम से अभियान शुरू होता है, मगर पहले दिन ही अभियान हो जाता फ्लॉप संवाददाता, भागलपुरअंदरूनी शहर की सड़कें लंबे समय से अतिक्रमण की शिकार है. जब कभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement