17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी की घोषणा के बाद आयल कंपनी भी ढूंढने लगी जगह

स्मार्ट सिटी की घोषणा के बाद आयल कंपनी भी ढूंढने लगी जगह – इंडियन ऑयल कंपनी के प्रतिनिधि स्मार्ट सिटी फॉर्मेट पर करेगी सर्वे वरीय संवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार के भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी शहर में शामिल करने की घोषणा के बाद आयल कंपनियों में भी हलचल शुरू हो गयी है. इंडियन ऑयल कंपनी के […]

स्मार्ट सिटी की घोषणा के बाद आयल कंपनी भी ढूंढने लगी जगह – इंडियन ऑयल कंपनी के प्रतिनिधि स्मार्ट सिटी फॉर्मेट पर करेगी सर्वे वरीय संवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार के भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी शहर में शामिल करने की घोषणा के बाद आयल कंपनियों में भी हलचल शुरू हो गयी है. इंडियन ऑयल कंपनी के प्रतिनिधि स्मार्ट सिटी फॉर्मेट के आधार पर सर्वे करने की योजना बनायी है. इंडियन ऑयल के पदाधिकारी आरके पासवान ने कहा कि स्मार्ट सिटी विकसित होने पर पेट्रोल व डीजल के ग्राहक की भी संख्या बढ़ेगी. इस कारण सिटी के तैयार फॉर्मेट में रिहायशी व वाणिज्यिक जगह का भी प्रस्ताव होगा. ऐसी स्थिति में दोनों ही जगह पर पेट्रोल पंप की संख्या का आकलन किया जाएगा. रिहायशी क्षेत्र की तुलना में वाणिज्यिक जगह पर अधिक की संख्या में पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगे, जिससे ग्राहक को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. वह स्मार्ट सिटी के फॉर्मेट के आधार पर अपने स्तर पर इसका व्यापक सर्वे करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के अलावा अन्य आयल कंपनियां भी इस राह में काम कर रही हैं और उनके द्वारा भी स्मार्ट सिटी को लेकर प्रोजेक्ट बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें