13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंगल बेल जिंगल बेल से गूंजा माउंट असिसि

जिंगल बेल जिंगल बेल से गूंजा माउंट असिसि-स्कूल के अध्यक्ष फादर जॉन ने दी क्रिसमस और आनेवाले नववर्ष की दी बधाईवरीय संवाददाता, भागलपुरबुधवार की शाम माउंट असिसि का परिसर बैलून, फूलों के गमले और सांता क्लॉज के कट आउट तसवीर के सामने रखे उपहारों के पैकेट से सजा था. उन पर पड़ती झिलमिलाती रंग-बिरंगी रोशनी […]

जिंगल बेल जिंगल बेल से गूंजा माउंट असिसि-स्कूल के अध्यक्ष फादर जॉन ने दी क्रिसमस और आनेवाले नववर्ष की दी बधाईवरीय संवाददाता, भागलपुरबुधवार की शाम माउंट असिसि का परिसर बैलून, फूलों के गमले और सांता क्लॉज के कट आउट तसवीर के सामने रखे उपहारों के पैकेट से सजा था. उन पर पड़ती झिलमिलाती रंग-बिरंगी रोशनी और स्पीकर पर गूंजते बच्चों के जिंगल बेल जिंगल बेल… गीत यह बताने के लिए काफी था कि पूरा परिसर क्रिसमस उत्सव के रंगों में सराबोर है. स्कूल के प्रशाल में आयोजित क्रिसमस उत्सव समारोह में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, एसडीओ कुमार अनुज, सिटी एसपी अवकाश कुमार मौजूद थे. बच्चों ने समारोह में नृत्य, गीत व क्रिसमस केरॉल पेश किया. फोर्थ मंग नाटिका से प्रभु ईशु के जन्म और जन्मोत्सव से लेकर प्रभु के इस धरती पर आगमन का उद्देश्य बताते हुए मंचन कर अतिथियों व अभिभावकों का बच्चों ने दिल जीत लिया. स्कूल के अध्यक्ष फादर जॉन ने सभी को क्रिसमस व नये वर्ष की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि ईश्वर को जीवन में प्राथमिकता देनी चाहिए. क्रिसमस प्रेम व रोशनी का त्योहार है. हमें अपने समाज में शांति स्थापित करनी चाहिए. प्राचार्य फादर जोस थेक्कल ने कहा कि क्रिसमस समाज में शांति व खुशी का संदेश लेकर आता है. छात्र शिवम झा क्रिसमस की जानकारी दी. बच्चों ने आ री आ निंदिया आ रे आ गाया. मौके पर फादर जोमोन व फादर बैजू भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें