13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजिशियन डे पर जीवन शैली व बीमारी विषय पर गोष्ठी आयोजित

फिजिशियन डे पर जीवन शैली व बीमारी विषय पर गोष्ठी आयोजितफोटो——–विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरएसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया के 70वें स्थापना दिवस पर टीएनबी कॉलेज में जीवन शैली और उससे जुड़ी बीमारी विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें एसोसिएशन की भागलपुर शाखा के पिछले 25 वर्षों से बेहतर कार्य को लेकर डॉ केडी मंडल और डॉ डीपी […]

फिजिशियन डे पर जीवन शैली व बीमारी विषय पर गोष्ठी आयोजितफोटो——–विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरएसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया के 70वें स्थापना दिवस पर टीएनबी कॉलेज में जीवन शैली और उससे जुड़ी बीमारी विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें एसोसिएशन की भागलपुर शाखा के पिछले 25 वर्षों से बेहतर कार्य को लेकर डॉ केडी मंडल और डॉ डीपी सिंह को सम्मानित किया गया. मौके पर फिजिशियन डॉ डीपी सिंह ने कहा कि जीवन शैली की गड़बड़ी से ही मनुष्य में अधिकांश बीमारी होती है. खासकर ब्लड प्रेसर, डायबिटिज और हार्ट अटैक की बीमारी होती है. अगर जीवन शैली को सुधार लिया जाये तो 80 प्रतिशत मौत को रोका जा सकता है. डॉ फारूक अली ने कहा कि शारीरिक श्रम व खान-पान को बेहतर कर अधिकांश व्याधि से मुक्त हो सकते हैं. डॉ विनय कुमार, डॉ केडी मंडल, डॉ एके पांडे, डॉ एके सिन्हा, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ ओवेद अली, डॉ भारत भूषण आदि ने कहा कि अगर जीवन शैली में सुधार और खान-पान में फल व हरी सब्जी के अधिक इस्तेमाल के अलावा रोजाना 40 मिनट व्यायाम और मोटापा कंट्रोल करके आंत, स्तन आदि के कैंसर से बचा जा सकता है. वहीं टीएनबी प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने चिकित्सकों से इसप्रकार का आयोजन लगातार करते रहने का आग्रह किया. मौके पर केसी मिश्रा, मिथिलेश कुमार, शरद चंद्र मंडल, गुलअफशां परवीन, शिवानी, रेणू कुमारी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें