19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य-संगीत के बीच मना स्टेपिंग स्टोन का वार्षिकोत्सव

नृत्य-संगीत के बीच मना स्टेपिंग स्टाेन का वार्षिकोत्सव-विज्ञापन की खबरफोटो :संवाददाता, भागलपुरस्टेपिंग स्टोन स्कूल का वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में मनाया गया. वार्षिकोत्सव का आरंभ जिलाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुआ. अतिथियाें का स्वागत स्कूल के निदेशक अजीत सहाय ने किया. सरस्वती वंदना व स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा अनामिका और और जया ने […]

नृत्य-संगीत के बीच मना स्टेपिंग स्टाेन का वार्षिकोत्सव-विज्ञापन की खबरफोटो :संवाददाता, भागलपुरस्टेपिंग स्टोन स्कूल का वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में मनाया गया. वार्षिकोत्सव का आरंभ जिलाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुआ. अतिथियाें का स्वागत स्कूल के निदेशक अजीत सहाय ने किया. सरस्वती वंदना व स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा अनामिका और और जया ने गाया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जरिये बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बाद में प्रतियोगिता की विजयी प्रतिभागियों को डीएम एवं फादर वर्गीश ने पुरस्कृत किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री तितरमारे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की मेधाओं काे सही मंच मिलता है. विशिष्ट अतिथि फादर वर्गीश पनघट्ट ने कहा कि इन बच्चों में मेधाएं है. जरूरत है इनके सही एवं कुशल मागदर्शन की. आगतों के प्रति आभार ज्ञापन रूबी सहाय ने किया. संचालन श्रीमती सलोनी सूरी ने किया. इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका शगुफ्ता, रुपम, पुष्पा, सरिता, रंजना, ज्योति, माला, वनिता की मौजूदगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें